फसलों से अधिक मुनाफा तब ही मिल सकता हैं जब किस्मों का सही चयन हो. इसलिए फसलों से अधिक मुनाफा मिलने के लिए उन्नत और सही किस्मों की जानकारी होनी बहुत जरुरी होती है.
इन बातों को ध्यान में रखते हुए पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने फलों और सब्जियों की कुछ उन्नत किस्मों को विक्सित किया है. जो उत्पादन और पैदावार के लिए अच्छी साबित हो सकती है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar ) ने फल और सब्जियों की इन छह किस्मों को राष्ट्र के नाम करते हुए समर्पित किया है.
दरसल, हल ही में भारतीय कृषि अनुशंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) के स्नातकोत्तर विद्यालय में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर नें 284 छात्रों (284 Students) को एक समारोह में पुरुस्कृत किया. जिस दौरान उन्होंने फलों और सब्जियों की छह किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया. उनका कहना है कि उन्नत किस्मों (Improved Varieties) का चयन कर खेती से किसानों को उनकी फसल से अच्छा उत्पादन के साथ–साथ मुनाफा भी अच्छा मिलता है.
इसे पढें - Mango New Variety: ये आम की नयी किस्म पूरे साल देती है फल
कृषि मंत्री ने की अपील (Agriculture Minister Appealed)
सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा विकसित जैव उर्वरक 'पूसा संपूर्ण' का भी विमोचन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए तोमर ने सभी कृषि संस्थानों से अच्छे किसान तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संस्थान बहुत प्रतिभाशाली शिक्षक और वैज्ञानिक तैयार कर रहे हैं जो कि सराहनीय कार्य है. इस वजह से ज्ञान और प्रौद्योगिकी केवल संस्थानों तक ही सीमित है.
Share your comments