1. Home
  2. ख़बरें

उत्तर प्रदेश की ODOP योजना में जुड़े 12 नए उत्पाद, अब कुल 74 को मिली अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान

उत्तर प्रदेश की ODOP योजना में 12 नए उत्पाद शामिल किए गए हैं, जिससे अब कुल 74 उत्पाद हो गए हैं. यह पहल पारंपरिक शिल्पकारों और लघु उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच दिलाने, निर्यात बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रही है.

मोहित नागर
ODOP scheme Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश की ODOP योजना में जुड़े 12 नए उत्पाद (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बहुप्रशंसित ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना के अंतर्गत राज्य के 12 नए पारंपरिक और स्थानीय उत्पादों को शामिल किया गया है. इससे प्रदेश के शिल्पकारों, लघु उद्यमियों और स्थानीय उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. अब ODOP योजना के अंतर्गत उत्पादों की कुल संख्या 74 हो गई है.

नए उत्पादों को मिली योजना में जगह

नवीन रूप से ODOP योजना में शामिल किए गए जिलों और उनके उत्पादों की सूची इस प्रकार है:

  1. बलिया: सत्तू
  2. अमरोहा: मेटल व लकड़ी हस्तशिल्प
  3. बागपत: कृषि यंत्र व संबंधित उपकरण
  4. सहारनपुर: होजरी वस्त्र
  5. फिरोजाबाद: खाद्य प्रसंस्करण
  6. गाजियाबाद: धातु एवं वस्त्र उत्पाद
  7. आगरा: पेठा और जूते
  8. हमीरपुर: मेटल उत्पाद
  9. बरेली: लकड़ी के शिल्प
  10. एटा: चिकोरी उत्पाद
  11. प्रतापगढ़: फूड प्रोसेसिंग
  12. बिजनौर: ब्रश और संबंधित वस्तुएं

अमरोहा के शिल्पकारों को मिलेगा नया बाजार

खबरों के अनुसार, अमरोहा की पारंपरिक ढोलक और रेडीमेड वस्त्र पहले ही ODOP योजना में शामिल थे. अब जिले के मेटल और लकड़ी से बने शिल्प उत्पादों को भी योजना में स्थान दिया गया है. इससे जिले के कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी.

62 से बढ़कर 74 हुई उत्पादों की संख्या

अब तक उत्तर प्रदेश के 62 जिलों के पारंपरिक उत्पाद इस योजना का हिस्सा थे. 12 नए उत्पादों के जुड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर 74 हो गई है. योजना का मूल उद्देश्य पारंपरिक शिल्प, लघु उद्योग और स्थानीय प्रतिभाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है.

राज्य सरकार की पहल से बढ़ा निर्यात

खबरों के अनुसार, ODOP योजना को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहा गया है. इससे प्रदेश के कारीगरों और लघु उद्यमियों को स्थायी बाजार, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है. ODOP की मदद से बनारस की साड़ी, भदोही का कालीन, अलीगढ़ का ताला, कन्नौज का इत्र और आगरा के जूतों जैसे उत्पादों का निर्यात काफी बढ़ा है.

आत्मनिर्भर भारत में निभा रही भूमिका

योजना के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण, बाजार, ई-मार्केटिंग और ब्रांडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती मिली है. ODOP योजना ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा दिया है.

वैश्विक मंच पर बज रही है ODOP की गूंज

उत्तर प्रदेश सरकार ने ODOP उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए डिजाइन अपग्रेडेशन, जीआई टैगिंग, आकर्षक पैकेजिंग और ब्रांडिंग जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके साथ ही, प्रदेश में लगने वाले व्यापार मेले, प्रदर्शनी, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ODOP उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है.

English Summary: added 12 new products uttar pradesh ODOP scheme now 74 products in international market Published on: 12 May 2025, 03:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News