1. Home
  2. ख़बरें

अब बाजार में नहीं बिकेगा A1 और A2 लेबल का दूध, FSSAI ने कंपनियों को दिए तुरंत हटाने के निर्देश

खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने ई-कॉमर्स सहित खाद्य कंपनियों को दूध के A1 और A2 लेबल को सभी पैकेजिंग से हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लेबलिंग वाले दावे भ्रामक फैला रहे है.

लोकेश निरवाल
A1, A2 Milk (सांकेतिक तस्वीर)
A1, A2 Milk (सांकेतिक तस्वीर)

FSSAI: गुरुवार के दिन खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने ऐलान किया है कि दूध से बने सभी उत्पादों के पैकेजिंग से A1 और A2 जैसे दावे हटा दिए जाए. बताया जा रहा है कि नियामक ने इस तरह के लेबलिंग को भ्रामक फैलाने का कारण माना है. एफएसएसएआई ने ई-कॉमर्स सहित खाद्य कंपनियों को यह लेबल तुरंत हटाने के निर्देश दिए है. इस संदर्भ में FSSAI का कहना है कि ए-1 या ए-2 दूध उत्पादों की श्रेणी वैश्विक स्तर पर खत्म हो रही है. 

वही, उत्पादों के पैकेजिंग पर A1 और A2 लेबल को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने कहा कि यह खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुरूप नहीं हैं.

कंपनियों को मिला 6 महीने का समय

खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने सभी कंपनियों को दूध से जुड़े उत्पादों के पैकेजिंग पर से A1 और A2 जैसे लेबल को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लगभग 6 महीने का समय दिया गया है. ई-कॉमर्स कंपनियां सिर्फ दूध के उत्पादों से ही नहीं बल्कि अपनी वेबसाइट से भी इन लेबल को तुरंत हटाने का आदेश दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि अगर कंपनियों ने दिए गए समय में इस लेबल को पूरी तरह से नहीं खत्म किया तो उन्हें कोई अन्य समय विस्तार भी नहीं दिया जाएगा. साथ ही उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.

दूध में बीटा-कैसिइन प्रोटीन की मात्रा

FSSAI का कहना है कि A1 और A2 दूध में बीटा-कैसिइन प्रोटीन की संरचना और मात्रा अलग-अलग होती है. दूध में प्रोटीन की संरचना गाय की नस्लों के आधार पर होती है, जिस नस्ल की गाय दूध में प्रोटीन भी वैसा ही होगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नियामक ने कंपनियों को A1 और A2 लेबल हटाने के निर्देश का सख्ती से पालन करने का आदेश किया है.

ये भी पढ़ें: Amul बना दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड, पढ़ें रिपोर्ट

A1 और A2 मार्केटिंग की नौटंकी

पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह का इस संदर्भ में कहना है कि  एफएसएसएआई का यह आदेश सही दिशा में उठाया गया कदम है. A1 और A2 मार्केटिंग की नौटंकी के लिए विकसित की गई श्रेणी है. उन्होंने यह भी कहना है कि यह जरूरी है कि हम भ्रामक दावों को खत्म करें जो उपभोक्ताओं को गलत जानकारी दे सकते हैं. A1 या A2 दूध उत्पाद श्रेणी कभी अस्तित्व में नहीं थी और साथ ही यह वैश्विक स्तर पर भी पूरी तरह से खत्म हो रही है. एफएसएसएआई का स्पष्टीकरण इस व्यापक समझ का समर्थन करता है.

English Summary: A1 and A2 label milk will not be sold in the market FSSAI has given instructions to companies to remove them immediately Published on: 23 August 2024, 11:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News