1. Home
  2. ख़बरें

धान के पौधों का चित्र बनाकर बेटे ने दी अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि, यहां देखिए तस्वीरें

तेलंगाना के निजामाबाद जिले के एक किसान ने आने माता-पिता को सबसे अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी है. तो आइए आपको बताते हैं कि उनका सबसे अनोखा तरीका क्या है?

देवेश शर्मा
धान के खेत में बनाई माँ बाप की तस्वीर
धान के खेत में बनाई माँ बाप की तस्वीर

दुनिया में किसी भी व्यक्ति के जीवन में माता-पिता ही वो पहली सीढ़ी होते हैं, जहां से आदमी चलना, बोलना और दुनिया को समझना सीखता है. हालांकि, यह एक अलग बात है कि कुछ लोग एक समय के बाद अपने माता- पिता से मतलब निकालकर उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं, लेकिन इसके उलट कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कि अपने माता- पिता को बेहद प्यार करते हैं और बुढ़ापे में उनका साथ देने के साथ- साथ उनके चले जाने के बाद भी उन्हें ऐसे याद करते हैं जैसे वो अभी भी जिंदा हों. आज हम आपको एक ऐसे ही बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने माता- पिता की धान के खेत में तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

वह किसान कौन है?

दरअसल, नागुला चिन्ना गंगाराम तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद जिले के चिंतालूर गांव के निवासी हैं और पेशे से वह एक किसान हैं. वे पहले भी  आधुनिक खेती करने के तरीकों से सुर्खियों में आ चुके हैं, लेकिन अब चिन्ना फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए और अबकी बार खेती की वजह से नहीं बल्कि अपनी माता-पिता को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की वजह से सुर्खियों में है.

उपराष्ट्रपति द्वारा मिल चुका है सम्मान

नागुला चिन्ना आधुनिक खेती (Modern Farming)  के क्षेत्र में अलग-अलग प्रयोग करने के लिए पहले भी कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. अभी हाल ही में उन्हें 2020 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा भी सम्मानित किया गया था.

 ये भी पढ़ें: अब घर बैठे जुड़वाएं राशन कार्ड में नाम, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी कागजात

ऐसे बनाया धान के पौधों से चित्र

अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए नागुला चिन्ना ने अपने धान के खेत में अलग-अलग प्रकार की धान की किस्मों के पौधे लगाए, जिसमें पंचरत्न, चिंतालुरू सुन्नालू और बंगारू गुलाबी आदि धान की वेरायटी शामिल हैं. इन पौधों को उगाने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर बनाई  और उसी अनुसार धान की रोपाई की. इस प्रकार जब धान के पौधे बढ़े होने लगे, तब वह तस्वीर साफ नजर आने लगी.

English Summary: A son pays tribute to his parents by drawing a picture of paddy plants in the field Published on: 29 August 2022, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News