1. Home
  2. ख़बरें

भारत में होगा 6वां बायोएगटेक वर्ल्ड कांग्रेस, 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, टिकाऊ कृषि पर होगी वैश्विक चर्चा

6th BioAgTech World Congress: 6वीं बायोएगटेक वर्ल्ड कांग्रेस 23 से 25 अप्रैल 2025 तक दिल्ली में आयोजित होगी. यह जैव-कृषि क्षेत्र की वैश्विक बैठक है, जिसमें 50 देशों और 250 कंपनियों की भागीदारी होगी. सतत खेती, नवाचार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह एक प्रमुख मंच है.

KJ Staff
BioAgTech World Congress 2025
भारत में होने जा रहा है 6वां बायोएगटेक वर्ल्ड कांग्रेस

वैश्विक जैव-कृषि जगत की सबसे बड़ी बैठकों में से एक 6वीं बायोएगटेक वर्ल्ड (BAW) कांग्रेस का आयोजन इस बार भारत में होने जा रहा है. यह कार्यक्रम 23 से 25 अप्रैल, 2025 तक लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल, शाहदरा, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.

इस प्रतिष्ठित आयोजन की अगुवाई ग्लोबल बायोएग लिंकेज (GBL) कर रहा है. इसके साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान सहयोगी के रूप में जुड़े हैं.

क्या है BAW कांग्रेस की खासियत?

यह कार्यक्रम 2019 में दिल्ली से शुरू हुआ और अमेरिका, स्पेन, ब्राज़ील जैसे देशों में सफर करता हुआ अब अपने 6वें संस्करण के लिए दिल्ली लौट रहा है. इस बार कांग्रेस में 50 से अधिक देशों और 250 कंपनियों की भागीदारी देखने को मिलेगी. यह आयोजन उद्योग के लिए उद्योग द्वारा संचालित एक उद्देश्य-केन्द्रित मंच है, जिसका उद्देश्य सतत कृषि की दिशा में वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देना है.

मुख्य आकर्षण:

  • सतत स्मार्ट खेती का प्रदर्शन: जैव उर्वरक, जैव उत्तेजक, जैव कीटनाशक और परिशुद्धता कृषि तकनीक पर केंद्रित.
  • नीति-निर्माताओं से लेकर किसानों तक: किसानों, वैज्ञानिकों, निवेशकों, नवप्रवर्तकों, व्यापार जगत और सरकारी प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी.
  • प्रेरणादायक सत्र और कार्यशालाएं: विज्ञान, नवाचार, नेतृत्व और निवेश से जुड़े विषयों पर चर्चा.

सम्मान समारोह:

  • 23 अप्रैल: सतत उत्पादक पुरस्कार
  • 24 अप्रैल: विशेष मान्यता पुरस्कार
  • 25 अप्रैल: बायोएग इनोवेटर अवार्ड

उठाए जाएंगे कई अहम मुद्दे:

  • टिकाऊ कृषि के लिए बायोएगटेक को मुख्यधारा में लाना
  • नियमन प्रक्रियाओं में सुधार और जैव उत्पादों की बाजार तक पहुंच को सरल बनाना
  • नवाचारों को प्रोत्साहन जैसे जैव कीटनाशकों, बायोस्टिमुलेंट्स में सुधार
  • महिला नेतृत्व और वैश्विक CEO राउंडटेबल जैसे मुद्दों पर खुली चर्चा

GBL के संस्थापक और सीईओ रोजर त्रिपाठी ने कहा, "यह आयोजन केवल व्यापार नहीं बल्कि टिकाऊ कृषि परिवर्तन की दिशा में एक आंदोलन है. भारत इस बदलाव में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, और यहां लौटना हमारे लिए गौरव की बात है." यह आयोजन भारत के बढ़ते जैव-कृषि नेतृत्व को वैश्विक मंच पर सामने लाएगा और देश को सतत कृषि नवाचारों के केंद्र में स्थापित करेगा.

English Summary: 6th bioagtech world congress india 2025 global discussion sustainable farming Published on: 22 April 2025, 12:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News