छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया और यह घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में ६ नए कृषि महाविद्यालयों की शुरुआत की जाएगी. सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए खजाना खोल दिया है जबकि शिक्षाकर्मियों को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। सरकार का फोकस किसानों और एग्रीकल्चर सेक्टर पर अधिक रहा। बजट पेश करने से पहले सीएम ने कहा कि ये सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला और प्रदेश को विकास के पथ पर लेकर जाने वाला होगा। वहीं छात्रों को समृद्धि की ओर बढ़ाते हुए सरकार ने छात्रों को कृषि के गुर सिखाने का प्रावधान भी इस बजट में किया है.
13480 करोड़ रुपए का पेश किया बजट
छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले बजट की तुलना में 29 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 13480 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। रमन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि खेत-खलिहान से लेकर किसानों के घर के समृद्धि के तारों को जोड़ा है। पिछले 14 वर्ष में आए प्राकृतिक संकट के बावजूद किसानों की सरकार ने लगातार मदद की है. किसानों के लिए फसल बीमा प्रीमियम योजना के तहत 136 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
बजट में की गई ये बड़ी घोषणाएं:-
-कृषक ज्योति योजना के लिए 2957 करोड़ रुपए का प्रावधान
-फसल क्षति के लिए 546 करोड़ का प्रावधान
-खेती के लिए उन्नति के गुर सीखेंगे छात्र
-पशु रेस्क्यू योजना शुरू होगी
-60 हजार हेक्टेयर तक सिंचाई रकबा बढ़ाया जाएगा
-गन्ना किसानों को 40 करोड़ रुपए का प्रावधान
-प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के लिए 315 करोड़ रुपए का प्रावधान
-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रावधान
-जल सिंचाई योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
-पत्रकारों को 30 हजार तक का अधिक बीमा कवर
-BPL परिवारों को 40 यूनिट मुफ्त बिजली
-मेकाहारा में 100 अधिक नर्सों की भर्ती होगी
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा
-सिंचाई के लिए 91 करोड़ रुपए का प्रावधान
-12472 करोड़ स्कूल शिक्षा के लिए
-स्कूलों और कॉलेजों में सैनिटरी नैपकिन के लिए मशीनें लगेंगी
-संपूर्ण टीकाकरण 56 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हो गया है
-चार जिला अस्पतालों में 268 पदों पर सृजन हेतु 9 करोड़ का प्रावधान है
-राज्य के 283 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए 35 करोड़ का प्रावधान है
-प्रदेश में मितानिनों की मासक आय में 400-1000 तक की होगी वृद्धि
-मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 42 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है
-मुंगेली और भाटापारा में कृषि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम का प्रावधान किया जा रहा है
किसान भाइयों आप कृषि सबंधी जानकारी अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकतें हैं. कृषि जागरण का मोबाइल एप्प डाउनलोड करें और पाएं कृषि जागरण पत्रिका की सदस्यता बिलकुल मुफ्त...
Share your comments