1. Home
  2. ख़बरें

पीएम किसान योजना में 43 करोड़ का घोटाला, कृषि विभाग ने वसूले 53 लाख

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कई अपात्र किसानों ने पीएम किसान योजना का फायदा उठाया है. इन लोगों ने फर्जी तौर पर पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर लगभग 43 करोड़ का घोटाला किया है.

रवींद्र यादव
पीएम किसान योजना घोटाला
पीएम किसान योजना घोटाला

PM Kisan Scheme: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करीब दो साल पहले ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया था. इसमें तकरीबन 17 हजार अपात्र किसानों ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस योजना से लगभग 25 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया था. जो वर्तमान में बढ़कर 43 करोड़ तक पहुंच गया है. कृषि विभाग ने अब तक 53 हजार किसानों से यह राशि प्राप्त कर ली है. कृषि विभाग ने अन्य अपात्र किसानों से वसूली के लिए नोटिस जारी किया है. इस बीच फर्जी किसानों पर कार्रवाई का खतरा भी मंडरा रहा है.

कृषि विभाग ने वसूले 53 लाख

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी शुरुआती दौर में कई अपात्र किसानों ने इस योजना का फायदा उठा लिया था. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद कृषि विभाग ने रकबा सत्यापन और आधार लिंक कर पात्र किसानों की सूची पटवारी के माध्यम से हासिल की. इस दौरान विभाग को पता चला कि लगभग 53 हजार अपात्र किसानों के खाते में लगभग 43 करोड़ की राशि जा चुकी है. सबसे अधिक फर्जी किसान 23 हजार 379 पुसौर ब्लॉक के हैं. विभाग किसानों से बीते 2 सालों में मात्र 53 लाख रुपये ही वसूल कर पाया है.

कृषि विभाग का बयान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि फर्जी किसानों द्वरा लिये जाने के मामले में जिले के कृषि विभाग के संचालक अनिल वर्मा का कहना है कि यह पूरा घोटाला ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए हुआ है. जिसके जरिए अपात्र किसान पात्र बनकर इस योजना द्वारा दी गई राशि सीधे अपने खातों में जमा करवा चुके थे.

ये भी पढ़ेंः इस दिन किसानों के खाते में आएंगे पीएम किसान निधि के 13वीं किस्त के पैसे, उससे पहले कर लें ये जरूरी काम

जानकारी मिलने के बाद अब इन किसानों की सूची बनाकर सभी को नोटिस जारी किया गया है और साथ ही साथ वसूली की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है. विभाग द्वारा अब तक 53 लाख रुपये की राशि वसूली जा चुकी है और शेष राशि के लिये किसानों को जल्द जमा करने को कहा गया है. अगर कोई किसान इस राशि को समय पर जमा नहीं कर सकेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर भी कराने की तैयारी की गई है.

English Summary: 43 crore scam in PM Kisan scheme, agriculture department recovered 53 lakhs Published on: 15 February 2023, 10:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News