1. Home
  2. ख़बरें

Pm Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी, नहीं आए पैसे तो इस नंबर पर करें शिकायत दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में भेज दिए हैं. इसके साथ ही यदि आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आप इस तरह से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

निशा थापा
12th installment of PM Kisan samman nidhi released
12th installment of PM Kisan samman nidhi released

किसानों का इंतजार आज हुआ खत्म. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया जिसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज दिए. जिससे करोड़ों किसान लाभांवित हुए हैं. 

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि का मुख्य उद्देश्य भूमिधारक किसानों के परिवारों को कृषि क्षेत्र में संबद्ध और अधिक प्रबल बनाना है. ताकि किसान अपनी कृषि उपकरणों व अपनी कृषि जरूरतों को पूरा कर सकें. जिसके लिए सालाना 6000 रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है. 6000 रुपए की यह राशि साल में 3 बार 2000 रुपए की किस्त के रूप में भेजी जाती है.

करोड़ों किसान हुए लाभांवित

पीएम किसान सम्मान निधि से 80015935 किसान लाभांवित हुए, जिसके तहत कुल 16 हजार करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया.

साथ ही प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना के तहत एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ किया, जिससे इस योजना के तहतप्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग लॉन्च किया गया.

pm kisan 12th installment
pm kisan 12th installment

पीएम सम्मान निधि की लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त के पैसे हस्तांतरित कर दिए हैं. जिसके बाद सभी किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि आनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में जिन किसानों के खाते में इस योजना के पैसे अभी तक नहीं आए हैं वह इस प्रकार से किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम चैक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज का ऑप्सन आएगा, आप वहां पर Beneficiary Status के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें.  

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया वेब पेज खुलेगा और अपना राज्यजिलाब्लॉक और गांव का नाम समेत मांगी गई सारी जानकारियां भर दें.

यह भी पढें: PM Kisan Samman Sammelan 2022: पीएम मोदी आज करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त होगी जारी

  • अब आपको बैंक खाते और आधार से लिंक अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

  • अब आपके सामने PM Kisan Beneficiary List 2022 खुल जाएगी जहां पर आप अपना नाम चैक कर सकते हैं.

  • यदि आपका नाम इस लिस्ट में है, फिर भी आपके खाते में पैसे नहीं आएं है तो इस नंबर पर 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

English Summary: 12th installment of PM Kisan samman nidhi released Published on: 17 October 2022, 11:32 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News