अगर आप भी उन PM-KISAN लाभार्थियों में से एक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त नहीं मिली है, तो उनका इंतज़ार बस ख़त्म होने वाला है. जी हां, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी अगले महीने 15 से 25 दिसंबर के बीच 10वीं किस्त प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें, कि सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था. ऐसे में अगर आपके अकाउंट में कोई गलतियां हैं, तो उन्हें तुरंत ठीक कराएं. पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं. सरकार यह राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है. अगर आप भी किसान हैं, लेकिन इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां देंगे जिससे आपकी परेशानी पल में दूर हो जायेंगे.
जिन भी किसानों को उनकी 9वीं क़िस्त नहीं मिल पायी या कुछ गलतियों की वजह से वो इसे पाने में असमर्थ रहे हैं ऐसे में उनको अपने अकाउंट की जाँच तुरंत करानी जरुरी है, तो आइये जानते हैं की अकाउंट की किन गलतियों को आप सुधार सकते हैं, ताकि आने वाली इंस्टॉलमेंट्स में दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
पीएम अकाउंट में गलतियों को सुधारने के चरण (Steps to rectify mistakes in PM account)
चरण 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
चरण 2: किसान कॉर्नर चुनें और आधार विवरण संपादित करें विकल्प पर क्लिक करें.
चरण 3: आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
चरण 4: अगर नाम में कोई गलती है तो आप उसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं.
चरण 5: यदि कोई जानकारी गलत है, तो आप लेखाकार और कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
चरण 6: हेल्पडेस्क विकल्प के माध्यम से अपना आधार नंबर, खाता संख्या और मोबाइल नंबर प्रदान करने के बाद, आप अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं.
चरण 7: आप किसी भी गलती को ठीक कर सकते हैं, जैसे आधार संख्या में सुधार, वर्तनी की गलतियाँ, आदि.
इसे भी पढ़ें: PM kisan का पैसा मिलेगा डबल, जानिए कैसे और कब?
वित्तीय वर्ष के अनुसार, 1 वर्ष में तीन बार जमा की जाती है (As per the financial year, deposited thrice in 1 year)
अवधि 1: अप्रैल से जुलाई
अवधि 2: अगस्त से नवंबर
अवधि 3: दिसंबर से मार्च
क़िस्त डबल होने के हैं आसार (Installment is likely to be double)
वहीं इस बीच यह ख़बर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी सम्मान निधि योजना के तहत एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और साथ ही किसानों की क़िस्त डबल की जाएगी. यानि अगर आप भी इसके लाभार्थी हैं तो आपकी क़िस्त भी 6,000 रुपयों से 12,000 हो सकती है.
Share your comments