आज कल के युवाओं को नई सुपर बाइक काफी पसंद आती है. देखा जाए तो कंपनी भी अपनी बाइकों को आज के नौजवानों के मुताबिक ही तैयार करती है. देश-विदेश की कई बड़ी कंपनी अब बाइक ही नहीं बल्कि स्कूटर को भी सुपर मॉडल की तरह बना रही हैं. इन्हीं कंपनियों में से एक एथर एनर्जी कंपनी (Ather Energy Company) भी है, दो आम जनता के लिए बेहद किफायती स्कूटर व बाइक बनाती है.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एंथर एनर्जी ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (New Electric Scooter) को बाजार में उतारा है, जिसमें कई तरह के खास फीचर्स व नई तकनीकों को शामिल किया गया है. अगर आप एंथर एनर्जी के इन स्कूटर को देखते हैं, तो यह सुपर बाइकों से भी कई अधिक सुदंर दिखाई देते हैं. अगर हम इन्हें सुपर स्कूटर (Super Scooter) कहें, तो यह गलत नहीं होगा. क्योंकि यह सुपर की तरह ही है.
एथर एनर्जी ने इन स्कूटर को किया लॉन्च
कंपनी के द्वारा Ather 450S, Ather 450X, Ather 450X के इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया गया है. आइए इन स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Ather 450S: यह स्कूटर ग्राहकों को 2.9KWh की बैटरी पैक के साथ दिया जाता है. यह 3.9 सेकंड में ही 0-40 की स्पीड पकड़ सकता है. वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. यह फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे से अधिक का समय लेता है. बाजार में इसकी शुरुआत कीमत 1, 29,999 तक बताई गई है.
Ather 450X: यह स्कूटर भी आपको Ather 450S की बैटरी पैक की तरह दिया जाता है. लेकिन इसमें आपको 5.4 KW की बेहतरीन मोटर की सुविधा दी गई है. इसको अगर आप फुल चार्ज करके चलाते हैं, तो यह सरलता से 115 किमी की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. वहीं अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें, तो यह आपको करीब 1.43 लाख (Lakh) रुपए तक मिल जाएगा.
Ather 450X : ऊपर बताए गए दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले इसमें आपको बड़ी बैटरी की सुविधा दी जाती है और साथ ही इसमें मोटर 6.4 KW की मौजूद होती है.
ये भी पढ़ें: फसल कटाई के लिए सबसे अच्छा औजार, कीमत भी बेहद कम
इस एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी तक रेंज देता है. इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसकी बैटरी 5 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. एथर का यह 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 1 लाख 50 हजार के अंदर मिल जाएगा.
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
Share your comments