1. Home
  2. ख़बरें

7 साल तक के लिए मिलेगा 2 करोड़ का लोन, पाएं 3% ब्याज में छूट

Agriculture Infrastructure Fund Scheme: किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार कृषि अवसंरचना कोष योजना से सहायता पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई हैं.

लोकेश निरवाल
Agriculture Infrastructure Fund
Agriculture Infrastructure Fund

हमारे देश के किसान भाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा अब तक कई सारी योजनाएं बनाई गई है और इनमें से कुछ स्कीमों पर तो अभी भी काम किया जा रहा है. ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके. इसी कड़ी में केंद्र सरकार (Central government) ने कृषि अवसंरचना कोष को तैयार किया. ताकि किसान भाई आत्मनिर्भर बन सके और खेती-बाड़ी में तरक्की कर सकें.

कृषि अवसंरचना कोष योजना

सरकार की इस योजना में किसान की फसल कटाई (Harvest) के बाद भी सुरक्षित रखने का काम किया जाता है. इसके अलावा इस स्कीम के तहत किसानों को किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, संयुक्त देयता समूहों आदि से वित्तिय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है.

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, गोदाम, साइलो, पैक-हाउस, परख इकाइयां, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, कोल्ड चेन, लॉजिस्टिक्स सुविधाएं, प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र, पकने वाले कक्ष आदि को शामिल किया गया है.

2 करोड़ रुपए तक लोन (Loan up to Rs.2 crore)

भारत सरकार ने हाल ही में कृषि अवसंरचना कोष योजना (Agriculture Infrastructure Fund Scheme) के तहत लाभार्थियों को 2 करोड़ रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह लोग किसानों को  7 वर्षों के लिए ब्याज में 3% तक की छूट प्रदान की जाती है. इसमें किसानों के द्वारा स्टोरेज यूनिट जैसे कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट्स आदि खोले जा सकते हैं.

इस संदर्भ में Agriculture INDIA ने एक ट्वीट भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस स्कीम के बारे में बताया है. ताकि किसानों को किसी भी परेशानी से न होकर गुजरना पड़े.

ऐसे मिलेगा किसानों को लोन

अगर आप भी कृषि अवसंरचना कोष योजना (Agriculture Infrastructure Fund Scheme) से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरकारी बैंक या फिर नाबार्ड जैसी वित्तीय संस्थानों से संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें: घास की खेती के लिए सरकार देगी बंपर सब्सिडी

वहीं अगर आप लोन की राशि से अपना बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप कृषि और किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं. 

English Summary: Agriculture infrastructure fund will make farmers self-reliant Published on: 17 August 2023, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News