1. Home
  2. मशीनरी

फसल कटाई के लिए सबसे अच्छा औजार, कीमत भी बेहद कम

किसानों की मदद के लिए आज हम हाथ से चलने वाले एक खास औजार (Tools) की खासियत से लेकर उसकी कीमत, और आप उसे कहां से खरीद सकते हैं, इन सब की जानकारी लेकर आए हैं.

लोकेश निरवाल
Scythe Tools
Scythe Tools

हमारे देश में किसान भाइयों के द्वारा कृषि कार्यों को पूरा करने के लिए कई तरह की बेहतरीन खेती से जुड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान बड़े व महंगे उपकरणों को खरीद नहीं पाते हैं, जिसके चलते वह उन्हें किराए पर खरीदते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में कुछ ऐसे भी कृषि उपकरण (Farm Equipment) आते हैं, जो दिखने में छोटे होते हैं, लेकिन वह बड़ी-बड़ी मशीनों को बराबर का काम करते हैं और इनकी कीमत भी इतनी अधिक नहीं होती है. अगर आप फसल कटाई के लिए एक कृषि मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो शायद यह उपकरण आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिस मशीन की हम बता कर रहे हैं, वह हाथ से चलने वाला एक बेहतरीन औजार है, जो खेत की फसलों की कटाई बिना किसी खर्च के साथ करती है.

फसल कटाई का खास औजार

फसल कटाई का यह औजार आपको एक पतली कुल्हाड़ी के जैसा दिखाई देगा, जिसका नाम साइथ उपकरण (Scythe tool) है. इसके आगे की तरफ एक नुकीला औजार दिया गया है और इसे पकड़ने के लिए लंबी लकड़ी की छड़ी लगाई गई है और इसे नियंत्रित करने व पकड़ने के लिए एक हैंडल दिया गया है.

साइथ उपकरण का काम

यह उपकरण लगभग सभी तरह की फसलों की कटाई (Harvesting Crops) कर सकता है. बता दें कि किसान भाई इसे बिना बिजली व डीजल (Electric and Diesel) के सरलता से चला सकते हैं. इसे चलाने के लिए आपको अपनी खुद की ताकत लगानी होगी यानी की यह हाथ से संचालित औजार है. किसानों के द्वारा 2 बीघा खेत को साइथ उपकरण से लगभग 7-8 घंटे में सरलता से कटाई की जा सकती है.

किन-किन फसलों की कर सकते है साइथ उपकरण से कटाई

बता दें कि साइथ उपकरण से किसान धान, गेहूं, जौ और हरा मक्का के साथ चारे की फसलों की कटाई कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी मदद से आप खेत के अन्य कार्य को भी अपनी जरूरत के मुताबिक पूरा कर पाएंगे.

साइथ उपकरण की कीमत (Scythe Tool Price)

भारतीय बाजार में साइथ उपकरण की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है. बता दें कि साइथ उपकरण की कीमत लगभग 1500 रुपए से लेकर 7500 रुपए तक है.

अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत में आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है. यह उपकरण Flipkart, Amazon आदि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

English Summary: Scythe Tools Specification and Price Published on: 09 August 2023, 02:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News