1. Home
  2. ख़बरें

Traffic Rules 2022: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा 10 गुना अधिक जुर्माना, जानें इसके पीछे की वजह

गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब नया नियम लागू किया है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है..

लोकेश निरवाल
Traffic Rules 2022
New traffic rule implemented in Gurugram

वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल दिल्ली के पास सटे गुरुग्राम में अब ट्रैफिक नियम (traffic rules in gurugram) तोड़ने वालों के लिए नया रूल लागू कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर अब आप गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों (traffic rules) को तोड़ते हैं, तो आपको ऊपर 10 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा.

जुर्माना अधिक बढ़ाने के पीछे की वजह यह है कि शहर में गलत साइड और खतरनाक तरीकों से ड्राइविंग के केस आए दिन ट्रैफिक पुलिस को मिल रहे हैं. इसका समाधान निकालने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है.

एक नजर नए चालान की राशि पर (Have a look at the amount of the new invoice)

  • अब गलत साइड पर गाड़ी चलाने वालों पर 500 रुपए का चालान कटेगा.

  • खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए तक चालान भरना पड़ेगा.

  • ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों पर 5500 रुपए तक जुर्माना लगेगा.

शहर में बनेंगे 38 हॉटस्पॉट (38 hotspots will be built in the city)

वाहनों पर नजर रखने के लिए गुरुग्राम शहर में 38 हॉटस्पॉट को तैयार किया जाएगा. यह वह स्थान होंगे जहां पर सबसे अधिक एक्सीडेंट के केस देखने को मिलते हैं और साथ ही ऐसे क्षेत्रों में जहां पर आजकल के युवा तेज रफ्तार में गाड़ियों को चलाते हैं.

सड़क दुर्घटना का कारण (cause of road accident)

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं लोगों की लापरवाही की वजह से होती हैं. वह हाईवे पर गलत दिशा और तेज रफ्तार में गाड़ी को चलाते हैं, जिसका उन्हें बहुत भारी नुकसान चुकाना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस का यह भी कहना है कि चालान बढ़ने के साथ हमारी यह भी पूरी कोशिश रहेगी कि नियमों को तोड़ने वाले लोग किसी भी हालत में बचकर न भाग पाएं.

ऐसी स्थिति में अब गुरुग्राम में ज्यादा से ज्यादा चालान कटेंगे और साथ ही शहर में सड़क दुर्घटना स्तर को कम करेंगे. बता दें कि गुरुग्राम में नया ट्रैफिक नियम लागू (New traffic rule implemented in Gurugram) होते ही पहले दिन करीब 45 चालान काटे गए.

English Summary: 10 times more fine will be imposed for breaking traffic rules in Gurugram, know the reason behind it Published on: 28 August 2022, 04:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News