1. Home
  2. ख़बरें

Challan Rules: इन बाइकों को देखते ही पुलिस काटेगी चालान, ऐसे कराएं माफ

अगर आप भी वाहन चलाते समय यह गलती करतें हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल सड़कों पर इन बाइकों के दिखाई देते ही कटेगा चालान...

लोकेश निरवाल
Challan Rules
On seeing these bikes, the police will deduct the challan

लोग अपनी बाइक को सबसे यूनिक और खुद को कूल दिखाने के लिए कई तरह के बदलाव करवाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाइक में यह सब बदलाव करवाना आपको बहुत भारी पड़ सकता है.

आपको बता दें कि आज के ज्यादातर लोग बाइक की निर्धारित नंबर प्लेट (fixed number plate) को बदलना स्वैग समझते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का पता होना चाहिए, कि नंबर प्लेट और उस पर लिखे हुए रजिस्ट्रेशन नंबर का एक तय फॉर्मेट बना होता है, जो उस बाइक के बारे में हर एक जानकारी देता है. अगर व्यक्ति के वाहन की नंबर प्लेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव पाया जाता है, तो उस वाहन का चालान कट सकता है.

दूर से पहचान होगी इन वाहनों की (These vehicles will be recognized from afar)

वाहन की नंबर प्लेट बदलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) अब दूर से ही पहचान कर उन्हें रोक देंगे. इसके बाद पुलिस वाले वाहन चालक को वाहन का चालान काटकर उनके हाथ में थमा देंगे. अगर आपने भी अभी अपने वाहन की नंबर प्लेट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की है, तो सावधान हो जाए और तुरंत जाकर सरकार के नियमों के मुताबिक प्लेट नंबर को ठीक करवाएं.

इसके आलावा बाइक पर हेलमेट नहीं पहने पर अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी सख्ती से कार्रवाई भी करेंगी. अगर आप बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहने हुए व हेलमेट की बेल्ट (helmet belt) नहीं लगे होने पर भी आपका चालान कट सकता है. जैसे कि आप जानते है कि हेलमेट नहीं पहनने पर व्यक्ति का 1000 रुपए तक का चालान कटता है और वहीं अगर उन्हें लगा की वाहन के अन्य कागज नहीं हैं या फिर अन्य कोई परेशानी है, तब भी आपका चालान कट सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक का नया नियम है अजीबो-गरीब, रक्तदान, स्कूल में पढ़ाना, अस्पताल में सेवा करना अनिवार्य

ऐसे माफ होगा चालान (Invoice will be forgiven like this)

अगर आप किसी कारणवश अपने चालान को नहीं भर पाते हैं, तो आप ऐसी स्थिति में लोक अदालत की मदद लें सकते हैं. इसमें आपको अपने चालान में छूट के लाभ के अलावा चालान माफी की भी सुविधा प्राप्त होगी. फिलहाल के लिए लोक अदालत (Public Court) अभी शुरू नहीं की गई है, सरकार इस लोक अदालत पर काम कर रही है.

English Summary: On seeing these bikes, the police will deduct the challan, forgive your challan like this Published on: 24 August 2022, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News