1. Home
  2. मशीनरी

Why are Tractor Tires Big or Small: ट्रैक्टर में आगे छोटे और पीछे बड़े पहिये क्यों होते हैं?

ट्रैक्टर में अपने देखा होगा कि उसके पीछे के पहिये आकार में बड़े होते हैं और आगे के पहिये छोटे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ऐसे ट्रैक्टर को ऐसे क्यों डिजाइन किया जाता है.

स्वाति राव

खेतीबाड़ी के कार्यों में ट्रैक्टर बहुत उपयोगी होता है. ट्रैक्टर की सहायता से किसानों का खेती का काम सरल हो जाता है. साथ की इसके इस्तेमाल से किसानों का समय भी बचता है, इसलिए ज्यादातर सभी किसानों के पास ट्रैक्टर होते हैं.

ट्रैक्टर का बड़ी मात्रा में उपयोग होने के बावजूद भी हम में से कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें ट्रैक्टर में पाए जाने वाले कुछ  चीजों की विशेष जानकारी नहीं होती है, जैसे ट्रैक्टर के पीछे के पहिये बड़े और आगे के छोटे क्यों होते हैं. क्या आपको पता है क्यों ट्रैक्टर के स्ट्रक्चर इस तरह बनाया जाता है? अगर नहीं, तो आज इस लेख के माध्यम से आपको इस बात की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.

ट्रैक्टर के पीछे के पहिये बड़े होने की वजह (Reasons For Getting Bigger Rear Wheels Of Tractor)

दरअसल, ट्रैक्टर का इस्तेमाल किसी भी वास्तु को खींचने के लिए किया जाता है. चूँकि इसकी मदद से हम भारी से भारी वजन की वास्तु को भी आसानी से खींच सकते हैं, इसलिए  पहियों का रोल मुख्य होता है. पहिया का जैसा आकार होगा, ट्रैक्टर उतना ही किसी भी चीज को आसानी से खींचने में मददगार होगा. इसके अलावा ट्रैक्टर के पहिये बड़े होने की वजह से कीचड़ आदि जगह पर आसानी से बाहर आ सकें.

इसे पढ़ें - ट्रैक्टर की कृषि में भूमिका और महत्व

साथ ही बड़े पहियों में ग्रिप की सुविधा डिजाइन की गयी है, जिससे कीचड़ से भरी जमीन को आसानी से काट कर आगे चल सके. साथ ही उबड़ – खाबड़ जगह पर भी ट्रैक्टर आसानी से घूम सके. इस वजह से ट्रैक्टर के पीछे के पहिये बड़े  होते हैं.

ट्रैक्टर के आगे के पहिये छोटे होने की वजह (The Reason For The Small Front Wheels Of The Tractor)

वहीँ, अगर ट्रैक्टर के आगे के पहिये छोटे होने की बात करें, तो आगे के पहिये स्टीयरिंग से जुड़े होते हैं, जो आसानी से ट्रैक्टर को मोड़ने में मदद करता है. यह वजन में हल्के होने का कारण ट्रैक्टर को आसानी से कंट्रोल कर लेता है. इसके अलावा ट्रैक्टर के छोटे पहिये भी खेतों पर किसी भी तरह के उबड़-खाबड़ जगह एवं कीचड़ से भरी जगह पर आसानी से धंस जाते हैं.  

English Summary: Why are the wheels found in tractors smaller at the front and bigger at the back? Published on: 12 April 2022, 01:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News