1. Home
  2. मशीनरी

Tractor Maintenance: इन तरीक़ों से करें अपने ट्रैक्टर की बेहतर देखभाल

हम इस लेख में बता रहे हैं कि आप किस तरह अपने ट्रैक्टर की देखभाल कर लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं...

मोहम्मद समीर
ऐसे करें ट्रैक्टर की देखभाल
ऐसे करें ट्रैक्टर की देखभाल

ट्रैक्टर खेती में कई तरह से इस्तेमाल होने वाला साधन है और साथ ही व्यावसायिक नज़रिये से भी इसका उपयोग अच्छा है. आसानी से बैंक लोन मिल जाने की वजह से हाल के कुछ दिनों नें ट्रैक्टर की ख़रीदारी बढ़ी है. ट्रैक्टर की सेहत बनाए रखने के लिए उसकी सही देख-रेख बहुत ज़रूरी है. आज हम इस लेख में बता रहे हैं कि आप किस तरह अपने ट्रैक्टर की देखभाल कर सकते हैं.

ट्रैक्टर मैनुअल पढ़ें (Read tractor manual)

 ट्रैक्टर ख़रीद पर उपयोगकर्ता को एक यूज़र मैन्युअल मिलता है. जिसमें ट्रैक्टर उपकरणों की ठीक से देखभाल करने के तरीक़े के बारे में जानकारी शामिल होती है. इस मैन्युअल को ध्यान से पढ़कर निर्देशों का पालन करें. इससे आपको अपने ट्रैक्टर और उसके पुर्ज़ों की देखभाल में काफ़ी मदद मिलेगी.

ज़रूरी उपकरण रखें साथ (Carry essential equipment)

 ज़रूरत पड़ने पर ट्रैक्टर की  साधारण मरम्मत के लिए आवश्यक औजारों को हमेशा अपने साथ रखें, जैसे- रिंच, पुलिंग अटैचमेंट, ऑयल कैन वग़ैरह.

ट्रैक्टर को बारिश से बचाएं (protect tractor from rain)

 ध्यान रखें कि आपका ट्रैक्टर ज़्यादा बारिश में न भीगे, नहीं तो इसके पुर्ज़ों में ज़ंग लग जाएगी. इसलिए या तो इसे गैरेज में रखें या फिर अच्छे से ढक कर रखें.

फ्लुइड्स की जांच करें (Check fluids)

इंजन ऑयलकूलेंटबैटरी इलेक्ट्रोलाइटट्रांसमिशन फ्लुइड और हाइड्रोलिक ऑयल की नियमित रूप से जांच करते रहना चाहिए. ऐसा करने से लीकेज समेत दूसरी बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है. ट्रैक्टर में लीकेज आने पर उसकी मरम्मत करना बेहद ख़र्चीला होता है.

टायरों में सही एयर प्रेशर रखें (Maintain correct air pressure in tyres)

 ज़रूरी नहीं कि हवा की ज़रूरत सभी ट्रैक्टरों के लिए एक जैसी हो. एक ही ट्रैक्टर के आगे और पीछे के टायरों को अलग-अलग एयर प्रेशर की आवश्यकता हो सकती है. इसलिए नियमित आधार पर टायरों में हवा की जांच करवाएं.

ब्रेक पर नज़र रखें (keep an eye on the brakes)

लगभग सभी ट्रैक्टरों में ऑटोमेटिक ब्रेक होते हैं. सुनिश्चित करें कि आपका ब्रेक सिस्टम ठीक है और काम कर रहा है. अगर ब्रेक सिस्टम में दिक़्क़त हैतो जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवानी चाहिए या इसे बदल देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की देखभाल करने का सबसे आसान और सफल तरीका, पढ़िए

बताए गए रख-रखावों के अलावा ट्रैक्टर को धूल-मिट्टी से बचाने वाले फ़िल्टर, ल्यूब्रिकेशन का भी ख़्याल रखना चाहिए. लम्बी अवधि तक ट्रैक्टर की कार्य क्षमता बनाए रखने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ट्रैक्टर पर ज़रूरत से ज़्यादा भार न लादें.

English Summary: use these tips to maintain your tractor Published on: 04 April 2023, 01:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News