1. Home
  2. मशीनरी

Under 50 HP Top 3 Tractors: खेती के लिए 50 एचपी में 3 सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

50 HP Tractors: अगर आप भी खेती के लिए 50 HP में आने वाला ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत के टॉप 3 ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए हैं.

मोहित नागर
Under 50 HP Top 3 Tractors
खेती के लिए 50 एचपी में 3 सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर (सांकेतिक तस्वीर)

Under 50 HP Top 3 Tractors: भारत में खेती-किसानी के लिए 50 हॉर्स पावर (HP) तक के ट्रैक्टर बहुत लोकप्रिय हैं. ज्यादातर किसान अपनी खेती-बाड़ी के कामों के लिए इन्हीं ट्रैक्टरों को प्राथमिकता देते हैं. 50 HP ट्रैक्टर न केवल मजबूत होते हैं, बल्कि ये कम ईंधन की खपत करते हैं और लगभग सभी कृषि उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए 50 HP में आने वाला ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत के टॉप 3 ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए हैं.

1. महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर

महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर 4 सिलेंडर वाले Extra Long Stroke (ELS) इंजन से लैस है, जो 50 हॉर्स पावर और 197 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. इसका मैक्सिमम पीटीओ पावर 45 HP है और इंजन 2100 RPM पर काम करता है. यह ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम तक की लिफ्टिंग क्षमता रखता है, जिससे यह भारी कृषि उपकरणों को भी आसानी से चला सकता है.

इसमें डुअल एक्टिंग पावर या मैनुअल स्टीयरिंग ऑप्शन के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स का गियरबॉक्स दिया गया है. यह 2 व्हील ड्राइव (2WD) मॉडल है, जिसके पीछे 14.9 x 28 और 13.6 x 28 टायर लगे हैं. महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस का एक्स-शोरूम प्राइस 6.80 लाख से 7.10 लाख रुपये के बीच है, और कंपनी इसे 6 साल की वारंटी के साथ बेचती है.

2. स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर

स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन लगा है, जो 50 हॉर्स पावर की पावर जनरेट करता है. इसकी मैक्सिमम पीटीओ पावर 44 HP है और इंजन 2000 RPM पर चलता है. इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम है, जो इसे भारी उपकरणों के लिए बेहतर बनाती है.

इसका व्हीलबेस 2250 MM है, जिससे ट्रैक्टर की स्थिरता बढ़ती है. स्वराज 744 एक्स टी में पावर स्टीयरिंग और 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर का गियरबॉक्स है. यह भी 2 व्हील ड्राइव वाला मॉडल है, जिसमें फ्रंट के लिए 6.0 x 16 / 7.50 x 16 और रियर के लिए 14.9 x 28 टायर लगे हैं. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 7.39 लाख से 7.95 लाख रुपये के बीच है, साथ ही कंपनी इसे 6 साल की वारंटी देती है.

3. मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर-अप ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर-अप ट्रैक्टर में 2700 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन है, जो 50 हॉर्स पावर की पावर देता है. इसकी मैक्सिमम पीटीओ पावर 44 HP है और इंजन 2100 RPM पर काम करता है. इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है और इसका व्हीलबेस 1930 MM है. इसमें मेकैनिकल या पावर स्टीयरिंग का विकल्प उपलब्ध है.

गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर होते हैं. यह भी 2 व्हील ड्राइव वाला ट्रैक्टर है, जिसमें फ्रंट टायर 6.00 x 16 / 7.5 x 16 और रियर टायर 13.6 x 28 या 14.9 x 28 के ऑप्शन मिलते हैं. मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई का एक्स-शोरूम प्राइस 7.20 लाख से 7.70 लाख रुपये के बीच है. कंपनी इसे 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध कराती है.

English Summary: under 50 hp top 3 most reliable tractors for farming features and price Published on: 19 May 2025, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News