1. Home
  2. मशीनरी

Top 5 Swaraj Tractor: भारत के टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर, जो देते हैं कम खर्च में ज्यादा काम

Top 5 Swaraj Tractor: भारतीय मार्केट में स्वराज कंपनी के न्यू टेक्नालॉजी के साथ आने वाले कई ऐसे ट्रैक्टर मौजूद है, जो कम बजट में आते हैं. यदि आप एक किसान है और ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

मोहित नागर
Top 5 Swaraj Tractor Price 2024
Top 5 Swaraj Tractor Price 2024

Top 5 Swaraj Tractor: खेती में हमेशा ही ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते आ रहे है. ट्रैक्टर के साथ खेती से जुड़े सभी कामों को काफी आसान से पूरा करने में मदद मिलती है. लेकिन एक अच्छा और मजबूत ट्रैक्टर का चुनाव करना किसानों के लिए कठीन हो जाता है. इन दिनों स्वराज ट्रैक्टर किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इन्हें किसानों की आवश्यकता के अनुसार निर्मित किया जाता है. भारतीय मार्केट में स्वराज कंपनी के न्यू टेक्नालॉजी के साथ आने वाले कई ऐसे ट्रैक्टर मौजूद है, जो कम बजट में आते हैं. यदि आप एक किसान है और ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर (TOP 5 Swaraj Tractor) के फीचर्स और कीमत जानें.

स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 855 FE Tractor)

स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 55 HP पावर के साथ 205 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर मैक्स पीटीओ पावर 42.9 HP के साथ आता है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है.

Swaraj 855 FE Tractor Price 2024
Swaraj 855 FE Tractor Price 2024

इस स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse/ 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. Swaraj 855 FE ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 / 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 X 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की कीमत 7.90 लाख से 8.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. कंपनी अपने इस Swaraj 855 FE Tractor के साथ 6 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टर, जाने इनके फीचर्स और कीमत

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 742 FE Tractor)

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर में आपको 2900 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 42 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 36 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है.

Swaraj 742 FE Tractor Price 2024
Swaraj 742 FE Tractor Price 2024

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. Swaraj 742 FE एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.35 लाख से 7 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस Swaraj 742 FE Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 महिंद्रा जीवो ट्रैक्टर, जो कॉम्पैक्ट होते हुए भी करे खेती के बड़े काम

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 724 XM Tractor)

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर में आपको 1824 सीसी कैपेसिटी वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled With No Less Tank इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22 HP है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है.

Swaraj 724 XM Tractor price 2024
Swaraj 724 XM Tractor price 2024

स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical टाइप स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. Swaraj 724 XM एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है और इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.74 लाख से 4 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Swaraj 724 XM Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें : भारत के टॉप 5 महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर, जो एडवांस फीचर्स के साथ खेती को बनाते हैं सुगम

स्वराज 717 ट्रैक्टर (Swaraj 717 Tractor)

स्वराज 717 ट्रैक्टर में 863.5 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 15 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 9 HP मैक्स पीटीओ पावर है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज 717 ट्रैक्टर में आपको 780 किलोग्राम तक वजन उठाने की सुविधा मिल जाती है.

Swaraj 717 Tractor Price 2024
Swaraj 717 Tractor Price 2024

कंपनी के इस ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. Swaraj 717 एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 717 ट्रैक्टर की कीमत 2.6 लाख से 3 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. कंपनी अपने इस Swaraj 717 Tractor के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 65 HP में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जिन्हें खेती में माना जाता है बेस्ट विकल्प

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर (Swaraj Target 630 Tractor)

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में आपको 1331 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 29 HP पावर के साथ 87 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 24 HP है और इसके इंजन से 2800 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 980 किलोग्राम रखी गई है.

Swaraj Target 630 Tractor Price 2024
Swaraj Target 630 Tractor Price 2024

कंपनी का यह ट्रैक्टर Balanced Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. Swaraj Target 630 एक 4 WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें आपको 180/85D12 फ्रंट टायर और 8.30x20 / 9.50x20 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Swaraj Target 630 Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है.

स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: top 5 swaraj tractor price 2024 features sabse saste swaraj tractor ki kimat kheti ke liye 5 best tractor Published on: 23 January 2024, 12:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News