Top 5 Mini tractor in India: ट्रैक्टर का खेती-बाड़ी के कामों में कितना बड़ा योगदान है, ये बात तो किसी से छुपी नहीं है लेकिन इन दिनों 'मिनी ट्रैक्टर' की लोकप्रियता भारत में धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. मिनी ट्रैक्टर खेत के अंदर तक जाकर किसानों के कार्यों को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं. यहीं वजह है कि छोटे खेतों के कार्यों को करने के लिए एक मिनी ट्रैक्टर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. इसके अलावा, छोटे ट्रैक्टर सस्ते होते हैं और ये सीमित बजट में किसानों की उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम हैं. नतीजतन मिनी ट्रैक्टर पसंदीदा ट्रैक्टर बनता जा रहा है. यहां हम भारत के टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.
भारत में शीर्ष मिनी ट्रैक्टर
1. महिंद्रा जीवो 305 डीआई मिनी ट्रैक्टर (Mahindra JIVO 305 DI mini Tractor)
जब बात ट्रैक्टर की हो और महिंद्रा कंपनी की ना हो...ऐसा हो ही नहीं सकता. टॉप मिनी ट्रैक्टर की लिस्ट में भी महिंद्रा का जीवो 305 डीआई मिनी ट्रैक्टर का नाम आता है. इस ट्रैक्टर का डिज़ाइन क्लासिक है जो आज के किसानों को पसंद आता है. भारत में इसकी कीमत 4.90 लाख और 5.50 लाख रुपये के बीच है. इसकी कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियरबॉक्स हैं.
इसमें 35 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक क्षमता है.
इस ट्रैक्टर में दो सिलेंडर हैं.
ये भी पढ़ें- Top 5 Electric Tractors: ये हैं भारत की पांच सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स, किसानों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक
2. वीएसटी 927 (VST 927)
भारत में वीएसटी 927 की कीमत 4.20 रुपये से शुरू होकर 4.60 लाख रुपये तक जाती हैं. वीएसटी 927 की कुछ अनूठी विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
वीएसटी 927 एक ईंधन कुशल इंजन (fuel-efficient engine) प्रदान करता है.
वीएसटी 927 ट्रैक्टर किसी भी क्षेत्र के लिए उपयुक्त है.
सुचारू संचालन के लिए इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं.
इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 22 लीटर है.
3. फार्मट्रैक एटम 35 (Farmtrac ATOM 35)
फार्मट्रैक एटम 35 भारत में सबसे लोकप्रिय मिनी ट्रैक्टर है. यह उच्च गुणवत्ता वाली विशेषताओं वाला एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है. भारत में इसकी कीमत 5.70 लाख और 6.10 लाख रुपये के बीच है. आइए इस ट्रैक्टर की आकर्षक विशेषताओं पर एक नज़र डालते हैं-
इसमें सुचारू कृषि कार्यों के लिए 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं.
फार्मट्रैक एटम 35 में चार सिलेंडर हैं.
इसमें 35 हॉर्स पावर है.
इसमें 30 गैलन का ईंधन टैंक है और यह खेतों पर लंबे समय तक काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Top 5 Tractor: 7 लाख रुपए से कम कीमत के टॉप 5 ट्रैक्टर
4. सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रैक्टर (Sonalika Tiger electric mini tractor)
सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रैक्टर अपने ईंधन कुशल इंजन के लिए प्रसिद्ध है. इसकी कीमत भारत में 5.99 लाख से शुरू होती है. इस ट्रैक्टर में कई विशेषताएं हैं जो उत्पादकता बढ़ाने में मदद करती हैं, ये विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 15 एचपी ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर हैं.
इसमें 25 लीटर की बड़ी ईंधन टैंक क्षमता है.
इसमें खेतों पर सुचारू संचालन के लिए 8+2 गियरबॉक्स हैं.
5. पॉवरट्रैक यूरो G28 (Powertrac Euro G28)
इसका ईंधन कुशल इंजन भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय है. भारत में इसकी कीमत 4.90 लाख से लेकर 5.25 लाख रुपये के बीच है. इसकी निम्नलिखित विशेषताएं है-
इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं.
इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 24 लीटर है.
पॉवरट्रैक यूरो G28 28 HP ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर हैं.
Share your comments