आधुनिक तक़नीक से कृषि उत्पादकता बढ़ रही है. आज के समय में हमारे पास विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरण (Farm Equipment) या औजार हैं जिनके इस्तेमाल से खेती-बाड़ी के काम में न सिर्फ़ समय कम लगता है बल्कि, इसका असर उत्पादन क्षमता पर भी देखने को मिलता है. इसी के मद्देनज़र हम आज पोस्ट होल ट्रैक्टर डिगर (Post hole tractor diggers) के बारे में बात कर रहे हैं.
पोस्ट होल ट्रैक्टर डिगर क्या है (What is a Post Hole Tractor Digger)
यह एक तरह की कृषि मशीनरी है जिसे पोस्ट होल या ट्रैक्टर डिगर कहा जाता है, इसका उपयोग रोपण, बीज बोने के लिए गड्ढे खोदने के लिए किया जाता है. इसे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर या मैनुअल रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. नीचे कुछ ट्रैक्टर डिगर का ज़िक्र किया जा रहा है.
जॉन डीरे पोस्ट होल ट्रैक्टर डिगर (John Dheere Post Hole Tractor Digger)
जॉन डियर 3-प्वाइंट मॉडल खेत की तैयारी करते समय इस्तेमाल होने वाले डिगर में सबसे लोकप्रिय है. इसकी ख़ासियतों की वजह से यह किसानों में बहुत प्रसिद्ध है.
3:1 अनुपात के साथ इसका सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स, गति को बढ़ाने या घटाने के लिए स्पीड फ़ंक्शन को नियंत्रित करने में मदद करता है. जॉन डीरे पोस्ट-होल डिगर को शक्ति देने के लिए 36 से 55 हॉर्स पावर का उपयोग किया जाता है. अपने नियमित पीटीओ @ 540 आरपीएम और वज़न के कारण, यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है.
लैंडफ़ोर्स पोटैटो डिगर(Landforce Potato Digger)
लैंडफ़ोर्स पोटैटो डिगर आलू बोने के लिए एक उत्कृष्ट खुदाई उपकरण है. इसकी चौड़ाई 1500 मिमी., लंबाई 2020 मिमी., और ऊंचाई 1130 मिमी. होती है जो इसे एक कुशल खुदाई यंत्र बनाती है. इसमें 0.4 हेक्टेयर/घंटा काम करने की क्षमता होती है. क़ीमत के हिसाब से भी लैंडफ़ोर्स पोटैटो डिगर अन्य पोस्ट होल डिगर की तुलना में किफ़ायती है.
शक्तिमान हाइड्रॉलिक पोस्ट होल डिगर(Shaktiman hydraulic post hole digger)
वृक्षारोपण के लिए ये बेहद उपयोगी है. इसका वज़न 116 से 441 किग्रा तक हो सकता है. शक्तिमान हाइड्रॉलिक पोस्ट होल डिगर को काम करने के लिए 30 से 60 हॉर्स पावर शक्ति की ज़रूरत होती है. इसे ट्रैक्टर के साथ अटैच किया जा सकता है.
महिंद्रा पोस्ट होल डिगर (Mahindra Post Hole Digger)
महिंद्रा पोस्ट होल डिगर ‘भूमि की तैयारी’ की श्रेणी में आता है. इस पोस्ट होल डिगर का ज्यादातर उपयोग इसके थ्री पॉइंट्स लिंकेज फ़ंक्शन की वजह से भूमि तैयार करने के लिए किया जाता है. यह 35-60 एचपी का ट्रैक्टर डिगर है. महिंद्रा पोस्ट होल डिगर का कुल वज़न 165 किलोग्राम होता है. यह एक प्रभावी खुदाई उपकरण है.
ये भी पढ़ेंः कृषि में उपयोग होने वाले 5 बेहतरीन उपकरण
उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी. खेती-बाड़ी से जुड़ी ज़रूरी जानकारियों के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण के साथ
Share your comments