Swaraj 855 FE Vs SONALIKA TIGER DI 55: खेतीबाड़ी के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाता है, इनमें ट्रैक्टरों को खास माना जाता है. क्योंकि किसान ट्रैक्टर में कई कृषि उपकरणों को लगा कर चला सकते हैं. यदि आप भी खेती किसानी के लिए एक शानदार परफॉर्मेंस देने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 55 हॉर्स पावर में आने वाले स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर और सोनालिका टाइगर डीआई 55 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर भारत के किसानों की बेस्ट पंसद बने हुए है और इनमें अच्छा खासा माइलेज आपको देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम भारत के 55 HP पावर में आने वाले Swaraj 855 FE Vs SONALIKA TIGER DI 55 ट्रैक्टर की तुलना करने जा रहे हैं.
Swaraj 855 FE Vs SONALIKA TIGER DI 55 की विशेषताएं
यदि हम इन ट्रैक्टर्स की तुलना करें, तो स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर में आपको 3478 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 HP पावर और 205 NM टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सोनालिका टाइगर डीआई 55 ट्रैक्टर में 4087 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Coolant Cooled इंजन आता है, जो 55 HP पावर के साथ 255 NM टॉर्क जनरेट करता है. स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.9 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. जबकि सोनालिका ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 47.3 HP है. स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है. जबकि सोनालिका टाइगर DI 55 ट्रैक्टर 2200 किलोग्राम की लोडंग क्षमता के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : 3478 सीसी में 55 HP पावर वाला दमदार ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 2 टन तक वजन
Swaraj 855 FE Vs SONALIKA TIGER DI 55 के फीचर्स
अगर हम इन 55 एचपी ट्रैक्टर्स के फीचर्स में कंपेयर करें, तो यह स्वराज ट्रैक्टर Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse/ 12 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स में आता है. जबकि सोनालिका ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Dry Disc / Oil Immersed ( Optional ) ब्रेक्स दिए गए है. वहीं टाइगर सीरीज वाला यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है. स्वराज ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 / 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 X 28 रियर टायर दिए गए है. जबकि सोनालिका ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इस ट्रैक्टर में आपको 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
Swaraj 855 FE Vs SONALIKA TIGER DI 55 की कीमत
भारत में स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख से 8.40 लाख रुपये रखी गई है. वहीं सोनालिका टाइगर डीआई 55 ट्रैक्टर 10.32 लाख से 10.84 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है. Swaraj 855 FE ट्रैक्टर के साथ आपको 6 साल की वारंटी मिल जाती है. जबकि SONALIKA TIGER DI Tractor 5 साल की वारंटी के साथ आता है.
Share your comments