1. Home
  2. मशीनरी

Swaraj 855 FE Vs Sonalika Tiger DI 55: जानिए खेती के लिए कौनसा 55 HP ट्रैक्टर है सबसे बेस्ट?

अगर आप भारत में 55 HP ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Swaraj 855 FE और Sonalika Tiger DI 55 ट्रैक्टर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. इन ट्रैक्टरों की इंजन पावर, फीचर्स, कीमत और वारंटी की पूरी तुलना से तय करें कौन सा ट्रैक्टर आपके खेत के लिए है परफेक्ट.

मोहित नागर
Tractor comparison
खेती के लिए कौनसा 55 HP ट्रैक्टर है सबसे बेस्ट?

Best 55 HP Tractor For Farming: खेती-किसानी में आज के समय में ट्रैक्टर एक जरूरी और अहम कृषि यंत्र बन चुका है. किसानों के खेतों की जुताई, बुआई, कटाई और ट्रॉली खींचने जैसे कई काम ट्रैक्टर के बिना अधूरे रह जाते हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसान अपने बजट और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग हॉर्स पावर (HP) वाले ट्रैक्टर खरीदते हैं. भारत में 55 एचपी कैटेगरी के ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि ये ताकतवर होने के साथ-साथ माइलेज और कीमत में भी संतुलन बनाए रखते हैं. अगर आप भी इस समय एक मजबूत और भरोसेमंद 55 HP ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो आज हम आपको भारत के दो सबसे पसंदीदा ट्रैक्टरों Swaraj 855 FE और Sonalika Tiger DI 55 की तुलना करके बताएंगे कि आपके खेत के लिए कौन सा ट्रैक्टर ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

इंजन पावर और प्रदर्शन में कौन है आगे?

Swaraj 855 FE ट्रैक्टर में 3478 सीसी का दमदार 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 55 HP की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन वाटर कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो लंबे समय तक गर्म हुए बिना काम करता है. वहीं, Sonalika Tiger DI 55 ट्रैक्टर में 4087 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 55 HP की पावर के साथ 255 NM का टॉर्क देता है और यह इंजन कूलेंट कूल्ड तकनीक पर आधारित है. जहां स्वराज ट्रैक्टर 42.9 HP की मैक्स PTO पावर और 2000 RPM देता है, वहीं सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर 47.3 HP की PTO पावर और 2000 RPM देता है.

ट्रांसमिशन और गियरबॉक्स की तुलना

Swaraj 855 FE में आपको 8 Forward + 2 Reverse या 12 Forward + 3 Reverse गियर विकल्प मिलते हैं. स्टीयरिंग ऑप्शन में मेकेनिकल और पावर, दोनों दिए गए हैं. Sonalika Tiger DI 55 में 12 Forward + 12 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है और यह पूरी तरह से पावर स्टीयरिंग सिस्टम के साथ आता है, जिससे खेतों में चलाना आसान हो जाता है.

ब्रेकिंग सिस्टम और ड्राइव विकल्प

स्वराज ट्रैक्टर में Dry Disc ब्रेक्स या Oil Immersed ब्रेक्स का विकल्प मिलता है, जबकि सोनालिका ट्रैक्टर में आपको स्टैंडर्ड Oil Immersed ब्रेक्स दिए जाते हैं. दोनों ट्रैक्टर 2WD (टू व्हील ड्राइव) ऑप्शन में उपलब्ध हैं.

टायर साइज और लोडिंग क्षमता

Swaraj 855 FE में फ्रंट टायर 6.00 x 16 / 7.50 x 16 और रियर टायर 14.9 x 28 / 16.9 x 28 के साइज में दिए गए हैं. वहीं Sonalika Tiger DI 55 में 7.50 x 16 फ्रंट और 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए हैं. लोडिंग क्षमता की बात करें तो स्वराज ट्रैक्टर 2000 किलो तक वजन उठा सकता है, जबकि सोनालिका टाइगर DI 55 की लोडिंग कैपेसिटी 2200 किलोग्राम तक है.

कीमत और वारंटी में क्या है अंतर?

Swaraj 855 FE ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख से 8.40 रुपए लाख के बीच है. वहीं Sonalika Tiger DI 55 ट्रैक्टर की कीमत 10.32 लाख से 10.84 लाख रुपए तक हो सकती है. वारंटी की बात करें तो स्वराज ट्रैक्टर के साथ 6 साल की लंबी वारंटी मिलती है, जबकि सोनालिका ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी दी जाती है.

किसानों के लिए कौन है सबसे बेहतर?

यदि आपका बजट सीमित है और आप एक भरोसेमंद, लंबे समय तक चलने वाला ट्रैक्टर ढूंढ रहे हैं, तो Swaraj 855 FE आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह ट्रैक्टर ताकत, माइलेज और कीमत – तीनों में संतुलन बनाए रखता है. लेकिन यदि आप एक ज्यादा टॉर्क देने वाला और तकनीकी रूप से थोड़ा एडवांस ट्रैक्टर चाहते हैं, जिसकी लोडिंग क्षमता भी ज्यादा हो, तो Sonalika Tiger DI 55 आपके लिए सही रहेगा – बशर्ते आपका बजट थोड़ा ऊंचा हो.

English Summary: Swaraj 855 fe compare sonalika tiger di 55 best 55hp tractor for farming Published on: 13 May 2025, 01:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News