Swaraj 733 FE Tractor: भारत में अधिकतर किसान खेती के लिए स्वराज ट्रैक्टरों का ही उपयोग करना पंसद करते हैं. स्वराज ट्रैक्टर खेती के कई बड़े कामों को बेहद आसानी से पूरा कर सकते हैं. कंपनी अपने ट्रैक्टरों को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित करती आई है, जिससे कम से कम ईंधन की खपत होती है. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 733 एफई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. स्वराज के इस ट्रैक्टर में 2400 आरपीएम के साथ 35 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2572 CC इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Swaraj 733 FE Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
स्वराज 733 एफई की विशेषताएं (Swaraj 733 FE Specifications)
स्वराज 733 एफई ट्रैक्टर में आपको 2572 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 35 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Wet Type एयर फिल्टर दिया गया है. स्वराज का यह ट्रैक्टर 27.5 HP की मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसका इंजन 2400 RPM उत्पन्न करता है. स्वराज 733 एफई ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1300 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3460 MM लंबाई और 1705 MM चौड़ाई के साथ 2055 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 46 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें : खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टर, जाने इनके फीचर्स और कीमत
स्वराज 733 एफई के फीचर्स (Swaraj 733 FE Features)
स्वराज के इस FE सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस ट्रैक्टर में Single Diaphragm टाइप क्लच दिया गया है और यह ट्रैक्टर Center Shift टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. स्वराज का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखता है. Swaraj 733 FE एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, जिसमें 152.40 mm x 406.40 mm (6.00 x 16) फ्रंट टायर और 314.96 mm x 711.20 mm (12.40 x 28) रियर टायर दिए गए है.
स्वराज 733 एफई की कीमत (Swaraj 733 FE Price 2024)
भारत में स्वराज 733 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.40 लाख से 5.80 लाख रुपये रखी गई है. इस 733 FE ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Swaraj 733 FE Tractor के साथ 2 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments