1. Home
  2. मशीनरी

Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor: खेती की लागत घटाएगा यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor: सोनालिका कंपनी ने किसानों की बचत का ध्यान रखते हुए सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर पेश किया है. यह ट्रैक्टर किसानों के लिए खेती की लागत घटाने और खेती के काम को आरामदायक बनाने का काम करता है. यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर शक्तिशाली मोटर के साथ आता है और इसमें आपको काफी अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है.

मोहित नागर
Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor अब किसानों की आय होगी दोगुनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor अब किसानों की आय होगी दोगुनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sonalika Tiger Electric 4WD Tractor: भारत में तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. ऐसे में कुछ देश की बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों ने अपने बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मार्केट में पेश किया है. इन्हीं में से एक सोनालिका कंपनी भी है, जिसने किसानों की बचत का ध्यान रखते हुए सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. खेती की लागत घटाने और खेती के काम को आरामदायक बनाने के लिए अधिकतर किसान इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को खरीद रहे हैं.

सोनालिका का यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर शक्तिशाली मोटर के साथ आता है और इसमें आपको काफी अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी लेकर आए है.

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं / Sonalika Tiger Electric 4WD Specifications

कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको 25.5 KW की क्षमता वाली शक्तिशाली मोटर देखने को मिल जाती है, जो 15 HP पावर जनरेट करती है. बैटरी से चलने की वजह से यह ट्रैक्टर अन्य डीजल संचालित ट्रैक्टरों के मुकाबले काफी अच्छी रेंज प्रदान करता है. सोनालिका कंपनी का यह ट्रैक्टर 500 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है और इसका कुल वजन 820 किलोग्राम है. इसकी मोटर की मैक्स पीटीओ पावर 9.46 है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 1420 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें : 80 HP का महाबली ट्रैक्टर, इसके फीचर्स और कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप !

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी के फीचर्स / Sonalika Tiger Electric 4WD Features

कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के साथ कंपनी Oil Immersed टाइप ब्रेक्स देती है, जो खेत में काम करते वक्त पूरी तरह से इस ट्रैक्टर को नियंत्रण में रखते हैं. सोनालिका का यह एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इसमें आपको 5.0 x 12 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को आप नोमर्ल चार्जिंग के साथ 10 घंटे और फास्ट चार्जिंग के साथ 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. सोनालिका का यह ट्रैक्टर 24.93 Kmph की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है.

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी की कीमत और वारंटी / Sonalika Tiger Electric 4WD Price And Warranty

भारत में सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख से 7 लाख रुपये रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 4WD ट्रैक्टर के साथ 5000 किलोमीटर या 5 साल तक की वारंटी दे रही है.

सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: sonalika tiger electric 4wd tractor price ki kimat features sonalika tractor reduce the cost of farming with fast charging Published on: 18 December 2023, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News