1. Home
  2. मशीनरी

Sonalika ने लॉन्च किया सिकंदर DLX DI 60 Torque Plus ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स

Sonalika Launch New Tractor: सोनालिका ने भारतीय किसानों के लिए सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर मार्केट में लॉन्च किया है. इस न्यू सोनालिका ट्रैक्टर का लक्ष्य शक्तिशाली परफॉर्मेंस और अर्फोडेबल प्राइस के साथ कृषि मशीनीकरण को फिर से परिभाषित करना है. आइये Sikander DLX DI 60 Torque Plus Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

मोहित नागर
भारतीय किसानों के लिए लॉन्च हुआ नया सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर
भारतीय किसानों के लिए लॉन्च हुआ नया सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर

Sonalika Sikander DLX DI 60 TP Tractor: भारत की अग्रिण ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर ने 'वन नेशन, वन ट्रैक्टर प्राइस' नामक अपनी नई पहल को शुरू किया है. सोनालिका ने अपनी इस नई पहल के साथ भारतीय किसानों के लिए अपना नया ट्रैक्टर भी पेश किया है. कंपनी ने सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर को मार्केट में लॉन्च किया है. इस न्यू सोनालिका ट्रैक्टर का लक्ष्य शक्तिशाली परफॉर्मेंस और अर्फोडेबल प्राइस के साथ कृषि मशीनीकरण को फिर से परिभाषित करना है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स

सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर में कंपनी ने 4,709 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में 4 stroke, naturally aspirated, water cooled, direct injection, diesel इंजन दिया है, जो 275 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस नए ट्रैक्टर में आपको 1.49 से 35.22 km/h की अधिकतम स्पीड देखने को मिल जाती है. सिकंदर सीरीज का यह ट्रैक्टर 1900 आरपीएम उत्पन्न करने वाले इंजन के साथ आता है. सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2200 किलोग्राम रखी गई है, जो इस रेंज में आने वाले ट्रैक्टरों की तुलना में काफी अधिक है. कंपनी के इस न्यू सिकंदर ट्रैक्टर को 2210 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. सोनालिका कंपनी का यह नया ट्रैक्टर 65 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत का सबसे सस्ता और मजबूत पावर वीडर, अब घंटो का काम होगा मिनटों में

सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर के फीचर्स

सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव देती है. कंपनी के इस नए ट्रैक्ट्रर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाल गियरबॉक्स दिया गया है. इस न्यू सोनालिका ट्रैक्टर में Dual / Double* with IPTO क्लच आता है और इसमें Constantmesh Sideshift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस नए ट्रैक्टर में Multi Disc OIB ब्रेक्स दिए है. सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर में 190.5mm - 406.4mm (7.5 - 16) फ्रंट टायर और 429.26mm - 711.2mm (16.9 - 28) रियर टायर दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर LED DRL Head light, LED tail light, Pro+ Bumper और Deluxe seat के साथ आता है, जिससे किसानों को खेती के दौरान कम से कम थकान होती है.

सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर की कीमत

भारत में Sonalika Tractors ने अपने इस सोनालिका सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8,49,999 रुपये रखी है. इस न्यू सिकंदर DLX DI 60 Torque Plus ट्रैक्टर का ऑन रोड़ प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.

अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा इंजन

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि, "हमारी नवीनतम पहल, 'वन नेशन, वन ट्रैक्टर प्राइस' का उद्देश्य किसानों को अर्फोडेबल कीमत पर अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और क्वालिटी प्रदान करना है. सिकंदर डीएलएक्स डीआई 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर अपने पावरफुल इंजन, एडवांस ट्रांसमिशन और डीलक्स फीचर्स के साथ अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा इंजन प्रदान करता है." उन्होंने कहा, हम इस ट्रैक्टर को देश भर में एक समान कीमत पर पेश करके, भारतीय किसानों के लिए कृषि मशीनीकरण को और अधिक सुलभ बना रहे हैं."

सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: sonalika launch sikander DLX DI 60 torque plus tractor price features specifications Published on: 27 March 2024, 11:47 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News