1. Home
  2. मशीनरी

VST Power Tiller: छोटे किसानों के लिए 9 HP में किफायती पावर टिलर, जाने फीचर्स और कीमत

VST 95 DI IGNITO Power Tiller: यदि आप भी खेती के लिए सस्ता और मजबूत पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. पावर टिलर जुताई, पडलिंग, बुआई, रोपाई, समतलीकरण, कीटनाशक छिड़काव, खेत में सिंचाई, फसल कटाई और फसल ढुलाई जैसे काम आसानी से कर सकता है.

मोहित नागर
ये शक्तिशाली पावर टिलर खेती बनाएगा आसान
ये शक्तिशाली पावर टिलर खेती बनाएगा आसान

VST 95 DI IGNITO Power Tiller: खेती में पावर टिलर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. फसलों बुवाई के बाद भी किसानों को कई काम करने पड़ते हैं, जिसके बाद अच्छा उत्पादन मिल पाता है. बुवाई के बाद महत्वपूर्ण काम निराई-गुड़ाई का होता है, जिसे करने में किसानों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ जाती है. किसान की इसी मेहनत को बचाने के लिए पावर टिलर मशीन का निर्माण किया गया है. ये मशीन खरपतवार प्रबंधन के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है. पावर टिलर जुताई, पडलिंग, बुआई, रोपाई, समतलीकरण, कीटनाशक छिड़काव, खेत में सिंचाई, फसल कटाई और फसल ढुलाई जैसे काम आसानी से कर सकता है. यदि आप भी खेती के लिए सस्ता और मजबूत पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST 95 DI IGNITO Power Tiller की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत का जानकारी देने जा रहे हैं.

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो की विशेषताएं (VST 95 DI IGNITO Specifications)

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर में आपको 418 सीसी क्षमता वाला Four Stroke, Single Cylinder, Vertical, Air Cooled, Compression Ignition, Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 9 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस वीएसटी पावर टिलर में काफी अच्छी क्वालिटी वाला एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाए रखता है. कंपनी का यह पालर टिलर 6.0 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. इस वीएसटी पावर टिलर का कुल वजन 340 किलोग्राम है. इस पावर टिलर मशीन में आपको Recoil (Manual) और Self-Start (Battery) स्टार्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को 2170 MM लंबाई और 880 चौड़ाई के साथ 1290 ऊंचाई में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: Sonalika ने लॉन्च किया सिकंदर DLX DI 60 Torque Plus ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो के फीचर्स (VST 95 DI IGNITO Features)

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर में आपको 08 (06- Forward & 02- Reverse) गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को काफी अच्छी ग्रिप वाले हैंडल के साथ पेश किया है, जिससे खेतों में लगातार काम करने के बाद भी किसान को कम से कम थकान महसूस होती है. इस पावर टिलर में 2 speeds रोटरी दी गई है. कंपनी के इस पावर टिलर में Hand Operated Internal Expanding Metallic Shoe Type ब्रेक्स दिए गए है. इस वीएसटी पावर में Dry, Multi Friction Plate क्लच दिया गया है और इसमें Combination Of Constant & Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. इस पावर टिलर मशीन के साथ 340 MM चौड़ाई और 150 MM गहराई तक कटाई की जा सकती है. कंपनी का यह पावर टिलर 6.00 - 12, 4 PR टायर के साथ आता है.

वीएसटी 95 डीआई इग्निटो की कीमत (VST 95 DI IGNITO Price)

भारत में वीएसटी 95 डीआई इग्निटो पावर टिलर की कीमत 1.65 लाख रुपये रखी गई है. खेती के सभी कामों को सुगम बनाने के लिए यह किफायती और पावरफुल मशीन है.

English Summary: vst 95 di ignito power tiller price features vst 9 hp power tiller for small farming Published on: 27 March 2024, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News