Sonalika DI 60 SIKANDER Tractor: खेती में ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं, किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के कई बड़े कामों को काफी आसनी से पूरा किया जा सकता है. ट्रैक्टर के साथ किसान का खेती में समय, लागत और मजदूरी की बजट होती है. भारतीय मार्केट में सोनालिका ट्रैक्टरों की अधिक डिमांड रहती है, कंपनी के ट्रैक्टर खास अपने बेहतरीन माइलेज के लिए पहचाने जाते हैं. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका डीआई 60 सिकंदर ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 60 एचपी पावर जनरेट करने वाला 3707 सीसी इंजन आता है.
आज हम कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आपके लिए Sonalika DI 60 SIKANDER Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी लेकर आए है.
सोनालिका डीआई 60 सिकंदर की विशेषताएं (Sonalika DI 60 SIKANDER Specifications)
सोनालिका डीआई 60 सिकंदर ट्रैक्टर में आपको 3707 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Wet Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51.0 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. सिंकदर सीरीज वाला यह सोनालिका ट्रैक्टर 62 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. सोनालिका डीआई 60 सिकंदर ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस सिकंदर ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया है, जिससे अधिक लोड के बाद भी ट्रैक्टर बैलेंस बना रहता है.
ये भी पढ़ें: ये हैं 7 लाख की रेंज में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर, जो कम डीजल में करते हैं ज्यादा काम
सोनालिका डीआई 60 सिकंदर के फीचर्स (Sonalika DI 60 SIKANDER Features)
इस सोनालिका सिकंदर ट्रैक्टर में Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Single / Dual क्लच दिया गया है और इसमें Constant Mesh with Side Shifter टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर 6 Spline टाइप पावर टेकॉफ में आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है. सोनालिका डीआई 60 सिकंदर ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 7.5 x 16/ 6.0 x 16/ 6.5 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 /14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सोनालिका डीआई 60 सिकंदर की कीमत (Sonalika DI 60 SIKANDER Price)
भारत में सोनालिका डीआई 60 सिकंदर ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 8.22 लाख से 8.85 लाख रुपये रखा गया है. सोनालिका डीआई 60 सिकंदर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Sonalika DI 60 SIKANDER Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments