1. Home
  2. मशीनरी

ये हैं 7 लाख की रेंज में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर, जो कम डीजल में करते हैं ज्यादा काम

Under 7 Lakh Top 5 Swaraj Tractor: यदि आप का बजट कम है और आप खेती के लिए किफायती और शक्तिशाली स्वराज ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत में 7 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

मोहित नागर
Under 7 Lakh Top 5 Swaraj Tractor -  7 लाख की रेंज में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर
Under 7 Lakh Top 5 Swaraj Tractor - 7 लाख की रेंज में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर

Under 7 Lakh Top 5 Swaraj Tractor: भारत में स्वराज ट्रैक्टरों की किसानों के बीच खास डिमांड रहती है. कंपनी के ट्रैक्टर अपनी मजबूती, परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए पहचाने जाते हैं. स्वराज ट्रैक्टरों के साथ किसान खेती किसानी के कई बड़े कामों को कम ईंधन खपत के साथ पूरा कर पाते हैं. यदि आप का बजट कम है और आप खेती के लिए किफायती और शक्तिशाली स्वराज ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 7 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत में 7 लाख से कम कीमत में टॉप 5 स्वराज ट्रैक्टर (Under 7 Lakh Top 5 Swaraj Tractors in India) के फीचर्स और कीमत जानें.

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 724 XM Tractor)

स्वाराज इस ट्रैक्टर में आपको 1824 CC क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled With No Less Tank इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 22 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज के इस ट्रैक्टर में 35 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. Swaraj 724 XM Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1750 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1935 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर
स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर

स्वराज के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Standard Dry Disc type / Oil Immersed (Optional) ब्रेक्स के साथ आता है. इस स्वराज मिनी ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 724 XM Tractor Price) 3.74 लाख से 4.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. कंपनी इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें: 50 एचपी में जबरदस्त माइलेज ट्रैक्टर, जो है किसानों का सच्चा साथी

स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 834 XM Tractor)

स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर में 2592 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 35 एचपी पावर उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 29 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम जनरेट होता है. स्वराज का यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक के साथ आता है. Swaraj 834 XM Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1845 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर
स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर

स्वराज के इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Heavy duty self energizing for extra safety, water-sealed disk ब्रेक्स दिए है. स्वराज का ये ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 834 XM Tractor Price) 4.94 लाख से 5.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

स्वराज 841 एक्स एम ट्रैक्टर (Swaraj 841 XM Tractor)

स्वराज 841 एक्स एम ट्रैक्टर में 2730 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34.9 एचपी है और इसके इंजन से 1900 आरपीएम उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. Swaraj 841 XM Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1200 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1820 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने ट्रैक्टर को 1935 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

स्वराज 841 एक्स एम ट्रैक्टर
स्वराज 841 एक्स एम ट्रैक्टर

इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed टाइप ब्रेक्स दिए गए है. स्वराज का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 841 एक्स एम ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 841 XM Tractor Price) 6.20 लाख से 6.55 लाख रुपये रखी एक्स शोरूम रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

ये भी पढ़ें: खेती के लिए 44 एचपी का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 2000 किलो वजन

स्वराज 742 एक्स टी ट्रैक्टर (Swaraj 742 XT Tractor)

स्वराज 742 एक्स टी ट्रैक्टर में आपको 3307 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 56 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. Swaraj 742 XT Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2020 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस एक्सटी ट्रैक्टर को 2108 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

स्वराज 742 एक्स टी ट्रैक्टर
स्वराज 742 एक्स टी ट्रैक्टर

स्वराज 742 एक्स टी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर के साथ Wet टाइप ब्रेक्स दिए है. स्वराज का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 742 एक्स टी ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 742 XT Tractor Price) 6.40 लाख से 6.75 लाख रुपये का एक्स शोरूम रखा गई है. इस स्वराज ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी दी गई है.

स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 843 XM Tractor)

स्वराज 843 XM ट्रैक्टर में आपको 2730 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 42 HP पावर उत्पन्न करता है. इस SWARAJ ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38 HP है और इसके इंजन से 1900 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है. Swaraj 843 XM Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1200 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1830 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2055 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर
स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर

स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स दिए गए है. स्वराज का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.60 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 843 XM Tractor Price) 5.70 लाख से 6.00 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल तक की वारंटी देती है.

स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: under 7 lakh top 5 Swaraj Tractors in india for farming low budget best tractor Published on: 23 March 2024, 12:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News