आधुनिक दौर में खेती-किसानी करने का तरीका भी बदला है और ये भी आधुनिक हो गया. आजकल खेती से लेकर फसलों को बाजार में पहुंचाने तक में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल होने लगा है.
गुणवत्ता पूर्ण अनाज को अलग करने की मशीन
यही वजह है कि इन कृषि मशीनों की मदद से किसानों का काम आसानी से और समय रहते हो जाता है. इन्हीं कृषि मशीनों में से एक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) द्वारा विकसित “पावर से चलने वाला विनोवर” ('Pusa' Power Operated Winnower) भी है. ये कृषि मशीन किसानों की अनाजों में से गैर जरूरी चीजें निकाल कर बाहर कर देता है, जिससे किसानों को आसानी से गुणवत्ता पूर्ण अनाज मिल जाता है. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि बस एक मशीन की मदद से इसे आसानी से कर लेते हैं.
“पावर से चलने वाला विनोवर” की विशेषताएं
उपयोगिता : अनाजों से छोट-छोटे तिनके, कंकड़ और मिट्टी को अलग करना
कार्य दक्षता : 300-600 किलोग्राम प्रति घंटा
शक्ति स्रोत : 1 अश्व शक्ति की मोटर
लाभ: उच्च गुणवत्ता वाली अनाज की सफाई. धूल और अवांछित कण को अलग करना. दो या दो से अधिक मिश्रित अनाज इस मशीन से अलग किये जा सकते है. पैसे और समय की बचत होती है.
ये भी पढ़ेंः इस बीज बोने की मशीन से किसानों का काम होगा आसान, पूसा एक्वा फर्टी सीड ड्रिल से मिलेगा लाभ ही लाभ
Share your comments