Proxecto ने बीते दिन भारतीय बाजार में देश की पहली हाइब्रिड ट्रैक्टर HAV S1 को लॉन्च किया है. HAV S1 ट्रैक्टर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है. कंपनी का दावा है कि इस Hybrid Tractor में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, HAV S1 ट्रैक्टर को साल 2019 में जर्मनी में आयोजित एग्रिटेक्निका शो में पहली बार प्रदर्शित किया गया था. गौरतलब है कि HAV S1 ट्रैक्टर देश की पहली ऐसी हाइब्रिड ट्रैक्टर है जिसमें बैटरी पैक्स नहीं दिए गए हैं. अब एडवांस तकनीक से लैसे ये ट्रैक्टर भारतीय खेतों में दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसमें खास इको फ्रैंडली टेक्नोलॉजी दी गई है.
HAV S1 ट्रैक्टर में क्या है खास? (What is special about HAV S1 Tractor?)
HAV S1 ट्रैक्टर देश का इकलौता हाइब्रिड ट्रैक्टर है, जो कि बिना किसी बैटरी पैक के साथ आता है. ये अलग-अलग ईंधन विकल्पों पर चल सकता है. कंपनी के मुताबिक, यदि इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हो, तो इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर भी बदला जा सकता है.
ये ट्रैक्टर पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, इसमें ऑल व्हील इलेक्ट्रिक ड्राइव तकनीक (AWED) का इस्तेमाल किया गया है. ये देश का इकलौता ट्रैक्टर है जिसमें ये टेक्नोलॉजी दी गई. इसके अलावा, इसमें न तो गियर है, न क्लच बल्कि इसमें तीन साधारण ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें फॉरवर्ड, न्यूट्रल और रिवर्स शामिल है. इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है.
HAV S1 ट्रैक्टर है इको फ्रैंडली (HAV S1 tractor is eco friendly)
HAV ट्रैक्टर्स सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं, इसका 50 S1 मॉडल डीजल हाइब्रिड है और 50 S2 सीएनजी हाइब्रिड है. कंपनी के मुताबिक, S1 मॉडल पारंपरिक ट्रैक्टर के मुकाबले 28% और S2 मॉडल तकरीबन 50% तक ईंधन की बचत करता है. यह एक सेल्फ-एनर्जाइजिंग तकनीक है क्योंकि यहाँ इंजन की भूमिका केवल इलेक्ट्रिक मोटर्स और अन्य कंपोनेंट्स को करंट प्रदान करना है.
यह खबर भी पढ़ें : आम ट्रैक्टरों से इस तरह अलग है 4 डब्लू डी ट्रैक्टर, जानिए खेती में क्यों है लाभदायक
HAV S1 ट्रैक्टर की कीमत (HAV S1 Tractor Price)
इसके बेस मॉडल HAV S1 50HP की शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये है, वहीं टॉप वेरिएंट S1+ की कीमत 11.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसके और मॉडल S1 45HP को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है.
Share your comments