1. Home
  2. मशीनरी

भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ

Powertrac Euro 47 Tractor: अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 47 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले 2761 सीसी इंजन में आता है.

मोहित नागर
भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर
भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर

Powertrac Euro 47 Tractor: खेती के कामों को करने के लिए किसान को कई प्रकार के कृषि उपकरण या यंत्रों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ट्रैक्टर की मानी जाती है. किसान ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कामों को कम समय और कम लागत में कर पाते हैं, जिससे खेती की लागत में कमी आती है और किसान की इनकम मजबूत होती है. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 47 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले 2761 सीसी इंजन में आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Powertrac Euro 47 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

पॉवरट्रैक यूरो 47 की विशेषताएं (Powertrac Euro 47 Specifications)

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में 2761 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Coolant cooled इंजन के साथ आता है, जो 47 एचपी पावर और 192 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Bath टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस पॉवरट्रैक यूरो ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 40.42 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर 50 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग आप लंबे समय तक खेती का काम कर सकते हैं. पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1600 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2070 किलोग्राम है. यह यूरो ट्रैक्टर को 2060 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: 5 साल वांरटी में सबसे एडवांस ट्रैक्टर, जो है खेती के लिए एक दम परफेक्ट

पॉवरट्रैक यूरो 47 के फीचर्स (Powertrac Euro 47 Features)

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में आपको Single drop arm (Power / Mechanical) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खराब से खराब रास्तों पर आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस ट्रैक्टर में Single / Dual क्लच के साथ आता है और इसमें Full Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह पॉवरट्रैक ट्रैक्टर 2.7 से 29.7 kmph फॉरवर्ड स्पीड और   3.5 से 10.9 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. इसमें MRPTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. इस ट्रैक्टर में आपको Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाएं रखते हैं. पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.00 x 16 / 6.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.

पॉवरट्रैक यूरो 47 की कीमत (Powertrac Euro 47 Price)

भारत में पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.67 लाख से 7.06 लाख रुपये रखा गया है. इस पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Powertrac Euro 47 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.

पॉवरट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: powertrac euro 47 price India lowest fuel consuming tractor Published on: 14 May 2024, 01:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News