Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को कृषि यंत्र की खरीदारी पर अनुदान देने की योजना बना रही है. सरकार सभी किसानों को सब्सिडी देगी. किसान भाई इस अनुदान का लाभ उठाने के लिए सरकार की किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन के बाद सरकार पात्र किसानों का चयन करेगी और उसके बाद लॉटरी के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र मुहैया करवाए जायेंगे.
आधुनिक खेती में नई-नई मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे किसानों को खेत में मेहनत कम करना पड़ रहा है और साथ ही इनकी लागत भी कम हो रही है. हमारी केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को हमेशा किसी ना किसी प्रकार का अनुदान प्रदान करती रहती हैं. मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम राज्य के किसानों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, श्रव मास्टर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रॉ रेक और रीपर कम बाइंडर जैसी मशीनों पर अनुदान देगी.
सरकार कृषि यंत्र अनुदान में खेती की मशीनों पर 30 से 60 प्रतिशत की सब्सिडी देने का विचार कर रही है. सरकार प्रत्येक कृषि यंत्र पर लगभग 40 से 60 हजार रुपये तक का अनुदान देगी. सरकार का कहना है कि इस अनुदान से राज्य में पैदावार बढ़ेगी और इससे राज्य के विकास के साथ-साथ हमारे किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. इसके अलावा सरकार अन्य छोटे किसानों के लिए अलग से अनुदान देने का भी विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: धान की खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप कृषि यंत्र
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
● आधार कार्ड
● पैन कार्ड
● जाति का प्रमाण पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● ट्रैक्टर की वैध आरसी
● मोबाइल नम्बर जो आधार कार्ड और बैक खाते में लिंक हो
● कृषि भूमि का प्रमाण पत्र
Share your comments