1. Home
  2. मशीनरी

धान की खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप कृषि यंत्र

धान की खेती हमेशा से किसानों की आय के लिए बेहतर साबित होता आया है. लेकिन इसकी खेती में कई सारी चुनौतियां भी होती हैं. इन्हीं चुनौतियों का किसान आसानी से सामना कर सकें इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा ने कई सारे कृषि यंत्र विकसित किए हैं.

अनामिका प्रीतम
Top agricultural machinery used in paddy cultivation
Top agricultural machinery used in paddy cultivation

आज के समय में भी भारत के ज्यादातर किसान पारंपरिक खेती करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें अच्छा मुनाफा दिखता है. इन्हीं में से एक धान की खेती भी है, जिसे बड़े पैमाने पर देश के किसान करते हैं. लेकिन धान की खेती किसानों के लिए काफी मेहनत भरा होता है. हालांकि आज के आधुनिक युग में कई सारे कृषि यंत्र मौजूद हैं जिसके इस्तेमाल से धान की खेती करना भी आसान हो गया है. हम आपको यहां धान की खेती में इस्तेमाल होने वाले भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा की कुछ बेहतरीन मशीनों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

Paddy Thresher, Manual agricultural machinery
Paddy Thresher, Manual agricultural machinery

मानव चालित धान गहाई यंत्र (Paddy ThresherManual)

उपयोगिता : धान की गहाई के लिए (विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में

कार्य क्षमता : 30-40 किलोग्राम प्रति घंटा

शक्ति स्रोत : एक आदमी

लाभ : मैनुअल थ्रेशिंग की तुलना में इस थ्रेशर का उपयोग करने से थ्रेशिंग समय की बचत होती है और कड़ी मेहनत कम हो जाती है. इसका उपयोग पहाड़ी क्षेत्रों में किया जा सकता है क्योंकि एक व्यक्ति इस थ्ररेशर को उठा कर लें जा सकता है.

Pregerminated Paddy Seeder agricultural machinery
Pregerminated Paddy Seeder agricultural machinery

पर्व अंकुरित धान बुवाई यंत्र (Pregerminated Paddy Seeder)

उपयोगिता : धान की रोपाई के लिये तैयार खेत में पूर्व अंकुरित धान की बुवाई की मशीन

कार्य दक्षता : एक हेक्टेयर प्रति दिन

शक्ति स्रोत : मनुष्य चालितदो आदमी

लाभ : इस मशीन के प्रयोग करने से पौध तैयार करने की आवश्यता नही होती है. धान की सीधे बुवाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः धान की खेती की पूरी जानकारी, उन्नत किस्मों से लेकर ज्यादा उत्पादन कैसे प्राप्त करें

PRECISION PADDY PLANTER FOR DIRECT SEEDED RICE agricultural machinery
PRECISION PADDY PLANTER FOR DIRECT SEEDED RICE agricultural machinery

डी.एस.आर विधियों के लिए सटीक धान बोने की मशीन (PRECISION PADDY PLANTER FOR DIRECT SEEDED RICE)

उपयोगिता : डी.एस.आर. पदधति में धान के बीजों का सटीक रोपण (2-3 बीज प्रति पहाड़ी) 20 किग्रा प्रति हेक्टेयर बीज दर

खेत क्षमता : 0.27 हेक्टेयर प्रति घंटा

शक्ति स्रोत : 45 अश्व शक्ति ट्रैक्टर

पंक्तियां रोपना : 9

लाभ : कम बीज दरपौधों के बीज सही दूरी और नर्सरी उगाने की आवश्यकता के बिना धान की रोपाई. रोपे गए धान में बीज दर में 12% की बचतसिंचाई के पानी में 18% और सटीक धान बोने की मशीन से बुवाई करने पर 15-25% श्रमकी बचत होती है.

'Pusa' Paddy straw collector cum Chopper agricultural machinery
'Pusa' Paddy straw collector cum Chopper agricultural machinery

'पूसाधान के पवाल को इकट्ठा करने व काटने की मशीन ('Pusa' Paddy straw collector cum Chopper)

उपयोगिता : कम्बाइन हार्वेस्टर से कटी धान के फसल को जमीन से 2-3 सें.मी. ऊपर से काटने व धान के पुवाल को 4-5 से.मी. के छोटे टुकड़े करने के लिये उपयुक्त.

शक्ति-स्रोत : 45 अश्व-शक्ति ट्रैक्टर

क्षेत्र क्षमता : 0.4 से 0.6 है./घंटा

विशेषता : मशीन में 0.86 घन मीटर कटे पुवाल को भंडारण करने की व्यवस्था है तथा कटे पुवाल को तेजी से अपघटित भी किया जा सकता है.

English Summary: Top agricultural machinery used in paddy cultivation Published on: 29 March 2023, 04:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News