1. Home
  2. मशीनरी

SWI method: गेहूं की बीज की सटीक बुवाई के लिए इस्तेमाल करें ये कृषि यंत्र

गेहूं की बुवाई करना किसानों के लिए मुश्किल का काम होता है. ऐसे में हम आपको यहां ICAR, पूसा द्वारा विकसित एक ऐसी मशीन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे एकदम सटीक गेहूं के बीज की बुवाई की जा सकती है.

अनामिका प्रीतम
गेहूं की गहनता पद्धति बुवाई यंत्र
गेहूं की गहनता पद्धति बुवाई यंत्र

आमतौर पर किसी भी फसल से अच्छा पैदावार पाने के लिए उसकी बीज की बुवाई सही तरीके से होनी चाहिए. अगर बीज अच्छे से नहीं बोएं गए होंगे तो फिर पैदावार 40-50 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकता है.

मगर खेती-बाड़ी में बीज का कार्य करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है. बुवाई का कार्य काफी मुश्किल होता है. इसलिए तो आधुनिक दौर में इसके लिए कई मशीनें और कई तरीके अपनाएं जाते हैं. इन्हीं में से एक तरीका गेहूं की गहनता पद्धति या गेहूं सघनता प्रणाली (System of Wheat Intensification, SWI)’’ भी है.

गेहूं सघनता प्रणाली क्या है?

SWI गेहूं की एक नवीन खेती की तकनीक है जिससे गेहूं की फसल से अच्छा उत्पादन मिलता है. इसमें बीज और पानी की उचित मात्राजैविक खाद का इस्तेमालखरपतवार एवं कीटों के नियंत्रण के लिए जैविक व यान्त्रिक तरीकों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.

इस नई प्रणाली का प्रमुख मकसद भूमिजलजैविक कृषि संसाधनों और सूर्य ऊर्जा का समुचित इस्तेमाल करते हुए अधिकतम पैदावार प्राप्त करना है. इस गेहूं की बुवाई तकनीक का किसान आसानी से इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए पूसा ने एक कृषि यंत्र तैयार किया है. इस कृषि यंत्र के माध्यम से किसान गेहूं की बुवाई सघनता प्रणाली को अपनाकर आसानी से कर सकते हैं. पूसा ने इसे गेहूं की गहनता पद्धति बुवाई यंत्र” नाम दिया है. ऐसे में चलिए इस कृषि यंत्र के बारे में अधिक जानकारी जानते हैं.  

गेहूं की गहनता पद्धति बुवाई यंत्र

उपयोगिता: गहनता पद्धति में गेहूं के बीज का सटीक बीज की बुवाई (2-3) बीज

ट्रैक्टर क्षमता: 45 एच. पी. ट्रेक्टर

कार्य दक्षता: 0.2-0.3 हेक्टेयर प्रति घंटा

ये भी पढ़ेंः गेहूं की बुवाई से पहले किसानों के काम आएगी ये जानकारी, मिलेगा फसल का बेहतर उत्पादन

लाभ: गेहूं की परंपरागत बुवाई पद्धति की तुलना में SWI पद्धति का मशीनीकरण उपयोगी हैइससे 40-50 प्रतिशत से अधिक बीज की बचत होती है.

English Summary: SWI method: Use this agricultural machine for accurate sowing of wheat seeds Published on: 28 March 2023, 03:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News