प्रधानमंत्री मोदी के स्टार्टअप योजना के तहत केरल शिवापुरम के 'सेंट थामस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग' के छात्रों ने खेतीब़ाडी के कई कामो को एकसाथ अंजाम देने वाली एक ऐसी अद्भभुत कृषि मशीन तैयार की है, जो किसानो के लिए और खेतीबाड़ी के क्षेत्र में वरदान साबित हो सकती है.
छात्रों ने इस मशीन को 'मन्नीरा' नाम दिया है. 'मन्नीरा' एकसाथ जुताई, रोपाई, सिंचाई, कटाई, सूप, पिसाई यह सारे कार्य कर सकती है.
इस मशीन को बनाने का एकमात्र मकसद लागत को कम करके मुनाफा डबल करना है। हमे उम्मीद है कि यह मशीन कृषि क्षेत्र में एक क्रांति साबित होगी। जब 10 एकड़ की जमीन पर 5 साल के अंतराल में यही सारे कार्य अलग-अलग मशीनो द्वारा किए गए तो लागत लगभग 27,08,500 रुपए रही, वहीं मन्नीरा का उपयोग किया तो यह लागत गिरकर 6,20,500 रुपए आ गई.
इम मशीन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए छात्रों ने कहा कि अगर अंतिम निरीक्षण के बाद इसका चयन हो जाता है. तो हमें 2 लाख का अनुदान मिलेगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस मशीन को बनाने की कीमत भी 2 लाख रूपये ही है.
Share your comments