भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओजा सीरीज अपने एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स के लिए पहचानी जाती है. अधिकतर किसान ओजा सीरीज के ट्रैक्टर ही खरीदना पंसद करते हैं. कृषि के क्षेत्र से महिंद्रा कंपनी काफी लंबे समय से जुड़ी हुई है और इस कंपनी के ट्रैक्टरों को नंबर वन का दर्जा भी दिया जाता है. यदि आप भी एक बेस्ट माइलेज और अधिक लोडिंग क्षमता वाला मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है.
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 21 HP पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है और यह सभी प्रकार के कृषि कार्यों की मांगों को पूरा करने में मदद करता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
महिंद्रा ओजा 2121 की विशेषताएं / Mahindra Oja 2121 Specifications
ओजा सीरीज वाले इस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 21 HP पावर और 76 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 18 HP पावर है, जिसकी मदद से यह ट्रैक्टर खेती में काम आने वाले उपकरणों को आसानी से चला सकता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको Dry Type एयर फिल्टर मिल जाता है, जो इसके इंजन को धूल और मिट्टी से बचाने के साथ साथ उसकी जीवन अवधि भी बढ़ाता है.
कंपनी के इस दमदार ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर को आकर्षक और मजबूत बॉडी के साथ पेश किया गया है, अधिकतर किसान इस पहली नजर में देखने पर ही खरीदने का मन बना लेते हैं. यह महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर किसानों की इनकम को बढ़ाने में भी मदद करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 303 MM रखा गया है और यह मजबूत व्हीलबेस के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा के ये 2 दमदार रोटावेटर्स हर तरह की मिट्टी के लिए है उपयोगी, जानें इनकी खासियत
महिंद्रा ओजा 2121 के फीचर्स / Mahindra Oja 2121 Features
महिंद्रा के इस ओजा ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जिसकी काफी अच्छी ग्रिप है यह स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस मिनी ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं और ऑइल में डूबे हुए होते हैं. इन ब्रेक्स को वेट या ऑइल ब्रेक भी कहा जाता है. इस मिनी ट्रैक्टर Constant mesh with synchro shuttle टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है,जो फ्रंट और रियर दोनों दिशाओं में सुचारू गियर शिफ्टिंग करने में मदद करता है.
महिंद्रा का यह मिनी ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है और इसमें 8 x 18 रियर टायर दिए गए है, जो काफी बड़े साइज में आते हैं और बेहतर कर्षण और स्थिरता में योगदान देते है. यह ट्रैक्टर अलग अलग इलाकों और परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से प्रदर्शन करता है. महिंद्रा ओजा 2121 एक जबरदस्त ट्रैक्टर है, जो जुताई, हेरोई और खेती का काम बेहद आसानी से कर सकता है.
महिंद्रा ओजा 2121 की कीमत और वारंटी / Mahindra OJA 2121 Price And Warranty
भारत में महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.78 लाख से 5 लाख रुपये रखी है. इस मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. महिंद्रा अपने इस ट्रैक्टर को अधिक विश्वासनीय बनाने के लिए इसके साथ 6 साल की बेहतरीन वारंटी भी देती है.
Share your comments