Mahindra Arjun 555 DI Vs Mahindra 595 DI: महिंद्रा ट्रैक्टर भारत के अधिकतर किसानों की पंसद बन गए है. इन ट्रैक्टरों में आपको बेहतरीन माइलेज और जबरदस्त मजबूती देखने को मिल जाती है. महिंद्रा ट्रैक्टर खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में महिंद्रा के 50 हॉर्स पावर में आने वाले ट्रैक्टरों की अधिक डिमांड रहती है. अगर आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए महिंद्रा का 50 HP ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 50 HP पावर में आने वाले भारत के 2 सबसे पॉपुलर महिंद्रा ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra Arjun 555 DI Vs Mahindra 595 DI की तुलना से जानें, कौन-सा है 50 HP में शक्तिशाली महिंद्रा ट्रैक्टर?
Mahindra Arjun 555 DI VS Mahindra 595 DI की विशेषताएं
यदि हम इन ट्रैक्टरों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करे, तो महिंद्रा अर्जुन 555 DI ट्रैक्टर में आपको 3054 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर और 187 NM टॉर्क जनरेट करता है. जबकि महिंद्रा 595 DI ट्रैक्टर में 2523 सीसी क्षमता के साथ 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44.9 HP है. जबकि महिंद्रा 595 DI ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 HP पावर है. Arjun 555 DI ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. वहीं 595 DI ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है. महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर को 2125 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. जबकि महिंद्रा 595 DI ट्रैक्टर 1934 MM व्हीलबेस में आता है.
ये भी पढ़ें : खेती के लिए 60 HP में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठाता है 2 टन तक वजन
Mahindra Arjun 555 DI VS Mahindra 595 DI के फीचर्स
महिंद्रा के यदि हम इन 50 HP ट्रैक्टरों के फीचर्स की तुलना करें, तो Mahindra Arjun 555 DI ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. जबकि Mahindra 595 DI ट्रैक्टर में में Mechanical / Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई एक 2WD ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें 6 x 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 X 28 रियर टायर दिए गए है. वहीं महिंद्रा 595 डीआई ट्रैक्टर भी 2WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते है. महिंद्रा का ये दोनों ही ट्रैक्टर आपको Oil Immersed ब्रेक्स के साथ देखने को मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें : खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले टॉप 5 महिंद्रा ट्रैक्टर, जाने इनके फीचर्स और कीमत
Mahindra Arjun 555 DI VS Mahindra 595 DI की कीमत
महिंद्रा अर्जुन 555 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.65 लाख से 8 लाख रुपये रखी है. जबकि महिंद्रा 595 डीआई ट्रैक्टर 6.95 लाख से 7 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है. Mahindra & Mahindra अपने इन दोनों ही ट्रैक्टरों के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments