Mahindra 1626 HST Tractor: महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर इंडस्ट्री में एक बड़ा और विश्वसनीय नाम है. कंपनी के ट्रैक्टर विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग के लिए उपलब्ध हैं. महिंद्रा ट्रैक्टर उच्च शक्ति और अच्छी कार्यक्षमता के अनुसार निर्मित किए जाते हैं, जो किसानों के कामों को सरल बनाते हैं. यदि आप आधुनिक खेती के लिए शक्तिशाली लोडर ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर काफी अच्छी ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के यह लोडर ट्रैक्टर 26 HP पावर उत्पन्न करने वाले 1318 CC इंजन के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra 1626 HST Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा 1626 एचएसटी की विशेषताएं (Mahindra 1626 HST Specifications)
महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर में आपको 1318 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में water cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 26 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry type एयर फिल्टर के साथ आता है. इस महिंद्रा लोडर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 19 HP है और इसका इंजन आरपीएम 2000 है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 27 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1560 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1115 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस लोडर ट्रैक्टर को 3081 MM लंबाई और 1600 MM चौड़ाई के साथ 1709 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 289 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 45 HP रेंज में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 1800 किलो तक वजन
महिंद्रा 1626 एचएसटी के फीचर्स (Mahindra 1626 HST Features)
महिंद्रा कंपनी का यह लोडर ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 8 forward and 8 reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस लोडर ट्रैक्टर में Single Dry एयर फिल्टर दिया गया है और इसमें HST – 3 Ranges ट्रांसमिशन आता है. महिंद्रा कंपनी के इस कॉम्पैक्ट लोडर ट्रैक्टर में आपको Wet Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर बेहतर पकड़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 27 x 8.5 फ्रंट टायर और 15 x 19.5 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी के इस मिनी लोडर ट्रैक्टर में Live टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है.
महिंद्रा 1626 एचएसटी की कीमत (Mahindra 1626 HST Price 2024)
Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख से 17.15 लाख रुपये रखी है. कंपनी अपने इस मिनी लोडर ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments