1. Home
  2. मशीनरी

Light Trap: फसल को कीट व रोग से सुरक्षित रखेगा लाइट ट्रैप, जानें इसका उपयोग और फायदे

Light Trap: फसलों को हानिकारक कीटों से बचाने के लिए रसायनिक कीटनाशक का उपयोग करते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ मानव स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. भारत में लाइट ट्रैप (light trap) यंत्र का उपयोग होने लगा है, इससे फसल को बिना नुक्सान पहुंचाए कीटों को नष्ट किया जा सकता है. आइये जानें लाइट ट्रैप क्या है और इससे क्या फायदें हो सकते हैं?

मोहित नागर
Light Trap For Agriculture
Light Trap For Agriculture

Light Trap: फसलों को कीटों से सुरक्षित रखना एक बड़ा ही चुनौतीभरा काम है. कीटों के प्रकोप पूरी फसल को नष्ट कर सकत है जिससे किसान की आय पर इसका भारी असर पड़ता है. वहीं भारत के अधिकतर किसान फसलों को हानिकारक कीटों से बचाने के लिए रसायनिक कीटनाशक का उपयोग करते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ कीटों में सहनशीलता उत्पन्न हो जाती है. इसके बाद किसान को कीट नियंत्रण करने के लिए अधिक डोज देनी पड़ जाती है. ऐसा करने से खर्चा बढ़ जाता है और मानव स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. जबकि खेतों में अधिक रसायनों का उपयोग करने से मिट्टी भी धीरे-धीरे बंजर होने लगती है.

इन सभी समस्याओं को देखते हुए भारत में लाइट ट्रैप (light trap) यंत्र का उपयोग होने लगा है, इससे फसल को बिना नुक्सान पहुंचाए कीटों को नष्ट किया जा सकता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें लाइट ट्रैप क्या है और इससे क्या फायदें हो सकते हैं.

क्या है लाइट ट्रैप? (What is light trap?)

लाइट ट्रैप जिसे प्रकाश प्रपंच के नाम से भी जाना जाता है. लाइट ट्रैप को खेत में लगभग 2 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जाता है. इसे शाम के समय चालू करना सही रहता है, क्योंकि इससे निकलने वाला प्रकाश कीट को आकर्षित करता है और इसके प्रपंच में उन्हें फंसा देता है. इसकी मदद से फसल में रसायनों का उपयोग किए बिना कीटों से बचाव किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत में मिलने वाली 4 प्रमुख थ्रेशर मशीन, जो किसानों के काम बनाती है आसान

लाइट ट्रैप के फायदे? (Benefits Of Light Trap?)

लाइट ट्रैप से कीट के प्रकोप को शुरूआत में ही नियंत्रित कर लिया जाता है, जिससे फसलों को कम से कम नुकसान होता है. इस लाइट ट्रैप के उपयोग से फसलों, सब्जियों या फलों की फसल से बड़ी मात्रा में कीटों को आसानी से पकड़ा जा सकता है. आपको बता दें, लाइट ट्रैप केवल शत्रु कीट को ही नष्ट करती है और मित्र कीट इसके नीचे के छेद से निकल जाते हैं. किसान इसे एक बार खरीद कर कई सालों साल तक चला सकते हैं. फसलों में कीटनाशक के रुप में इसका इस्तेमाल करने से जैव विविधता बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण होगा.

ये भी पढ़ें: कीटनाशकों का छिड़काव करने के दौरान किसान इन टॉप- 4 कृषि यंत्रों का करें इस्तेमाल, लागत में आएगी कमी

इन फसलों को बचाता है लाइट ट्रैप (Light Trap saves these crops)

लाइट ट्रैप उपयोग पत्ती लपेटक, पत्ती सुरंगक, तना छेदक, फल छेदक कीट, कट वर्म कीट जैसी फसल को नुकसान पहुंचने वाले कीटों को नष्ट करने के लिए किया जाता है. इस उपकरण की मदद से धान, कपास, मक्का, दलहन, सोयाबीन और बागवानी फसलों को कीटों के प्रकोप से बचाया जा सकता है.

English Summary: light trap use in hindi benefits light trap fasal ko kaise rkhta hai surakshit light trap ke fayde or upyog Published on: 20 January 2024, 01:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News