Benefits of Laser Land Leveler Machine: फसल से अच्छी पैदावार पाने के लिए खेत की मिट्टी का भी अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसके लिए किसान अपने खेत में कई तरह के कार्यों को करते हैं, लेकिन आज हम खेत की मिट्टी को फसल के लायक बनाने के लिए एक बेहतरीन कृषि मशीन की जानकारी लेकर आए हैं, जिनका नाम लेजर लैंड लेवलर/ Laser Land Leveler Machine है. बता दें कि इस मशीन का इस्तेमाल खेत की मिट्टी को समतल बनाने के लिए किया जाता है. अगर आपके खेत की मिट्टी समतल नहीं हैं, तो इसे खेत की मिट्टी में नमी और पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. जिसके चलते किसानों को उनकी फसल की अच्छी उपज नहीं प्राप्त होती है. ऐसे में आइए इस कृषि मशीन के बारे में जानते हैं कि यह कैसे खेत में काम करता है-
लेजर लैंड लेवलर मशीन को खेत में ऐसे चलाएं
खेत में लेजर लैंड लेवलर मशीन को चलाने से पहले किसान को अपने खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और साथ ही मिट्टी में करीब पांच प्रतिशत तक नमी बनी होनी चाहिए. इस बात का भी ध्यान रहे कि खेत में खरपतवार और घास आदि नहीं होनी चाहिए. लेजर लैंड लेवलर मशीन ट्रैक्टर के द्वारा खेत में चलाई जाती है. क्योंकि यह ट्रैक्टर के पीछे लगकर खेत की मिट्टी को समतल बनाती है. यह कृषि मशीन एक से दो घंटे में एक एकड़ खेत की मिट्टी को समतल बना सकती है.
लेजर लैंड लेवलर मशीन के फायदे
-
इस मशीन को खेत में चलाने के बाद फसल की पैदावार करीब-करीब एक समान होती है.
-
फसल की उपज में 10-15 प्रतिशत बढ़ोतरी
-
सिंचाई के दौरान 30-35 प्रतिशत पानी की बचत
-
खेत में एक बार इस्तेमाल होने के बाद 2-3 साल तक खेत की मिट्टी सुरक्षित बनी रहती है.
-
इसके इस्तेमाल से किसान कम लागत से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यह एक मशीन खेत से निकालेगी सभी तरह के पत्थर, बढ़ेगा फसल का उत्पादन, जानें इसकी विशेषताएं
लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत/ Laser Land Leveler Machine Price
किसानों के लिए लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत बेहद किफायती है. वहीं भारतीय बाजार में इस कृषि मशीन की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपये से शुरू है.
Share your comments