1. Home
  2. मशीनरी

John Deere 3028 EN VS Kubota NeoStar B2741S: जानें 30 एचपी रेंज में कौन-सा है सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर?

John Deere VS Kubota: अगर आप भी खेती के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए देश के 2 सबसे पॉपुलर जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर और कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं. दोनों ही ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आते हैं, और किसानों के बीच अपने बेहतरीन माइलेज के लिए पहचाने जाते हैं.

मोहित नागर
30 एचपी रेंज में कौन-सा है सबसे बेस्ट ट्रैक्टर? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
30 एचपी रेंज में कौन-सा है सबसे बेस्ट ट्रैक्टर? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

John Deere 3028 EN vs Kubota NeoStar B2741S: खेती के काम करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र या उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के कई कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती में लागत और समय की बचत कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए देश के 2 सबसे पॉपुलर जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर और कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं. दोनों ही ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आते हैं, और किसानों के बीच अपने बेहतरीन माइलेज के लिए पहचाने जाते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere 3028 EN VS Kubota NeoStar B2741S ट्रैक्टर की तुलना से जानें कौन है ज्यादा दमदार?

John Deere 3028 EN VS Kubota NeoStar B2741S की विशेषताएं

यदि हम इन ट्रैक्टर्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 28 HP पावर जनरेट करता है. वहीं कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर में 1261 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Kubota D1305-E4,E-TVCS, liquid-cooled, diesel इंजन दिया गया है, जो  27 एचपी पावर और 81.1 NM टॉर्क जनरेट करता है. जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22.5 HP है और इसका इंजन 2800 आरपीएम उत्पन्न करता है. वहीं इस कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 19.17 एचपी है और इसका इंजन आरपीएम 2600 है. John Deere 3028EN Tractor की लिफ्टिंग कैपेसिटी 910 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1574 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. जबकि Kubota NeoStar B2741S Tractor की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है और इसे 1560 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: 40 एचपी रेंज में लेटेस्ट फीचर्स वाला बेहतरीन ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स

John Deere 3028 EN VS Kubota NeoStar B2741S के फीचर्स

अगर हम इनके फीचर्स कंपेयर करें, तो जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 8 Reverse FNR Sync Reverser / Collar Reverser गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. वहीं कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको Oil immersed Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. वहीं कुबोटा का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स में आता है. दोनों ही कंपनियों के ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आते हैं, जिससे इनके चारों टायरों को शक्ति प्रदान होती है. जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर में 6.00 x 14 फ्रंट टायर और 8.30 x 24 / 9.50 x 24 रियर टायर दिए गए है. वहीं कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर में आपको 7.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.30 x 20 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

John Deere 3028 EN VS Kubota NeoStar B2741S का प्राइस

भारत में जॉन डियर 3028 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.52 लाख से 8.00 लाख रुपये रखी गई है. जबकि कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर 6.27 लाख से 6.29 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर के साथ आपको 5 साल की वांरटी मिल जाती है. वहीं कुबोटा ट्रैक्टर भी 5 साल की वारंटी के साथ आता है.

English Summary: john deere vs kubota best tractor in 30HP range know full compare Published on: 13 June 2024, 02:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News