1. Home
  2. मशीनरी

John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE: जानें, 75 HP में कौन-सा है दमदार ट्रैक्टर?

John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE: भारतीय बाजार में वैसे तो कई कंपनियों के ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए 75 हॉर्स पावर में आने वाले भारत के 2 सबसे पॉपुलर जॉन डियर 5075 ई और स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की तुलना लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर किसानों के बीच खास लोकप्रियता हासिल करे बैंठे हैं और इनमें आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है.

मोहित नागर
John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE Tractor
John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE Tractor

John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE: खेतीबाड़ी में किसानों के लिए ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है. किसान ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकता है. भारतीय बाजार में वैसे तो कई कंपनियों के ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए 75 हॉर्स पावर में आने वाले भारत के 2 सबसे पॉपुलर जॉन डियर 5075 ई और स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. दोनों ही ट्रैक्टर किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल करे बैंठे हैं और इनमें आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम John Deere 5075E Tractor Vs Swaraj 978 FE Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं.

John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE की विशेषताएं

यदि हम इन ट्रैक्टर्स की विशेषताओं के बीच तुलना करें, तो जॉन डियर 5075 ई ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड विथ ओवरफ्लो रिजर्वायर इंजन देखने को मिल जाता है, जो 75 HP पावर जनरेट करता है. वहीं स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर में आपको 4160 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 75 HP पावर जनरेट करता है. जॉन डियर ट्रैक्टर का इंजन 2400 RPM जनरेट करता है और इसकी 63.7 HP मैक्स पीटीओ पावर है. वहीं स्वराज ट्रैक्टर के इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट होता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 64 HP है.

जॉन डियर ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2000/2500 किलोग्राम रखी गई है. जबकि स्वराज का यह ट्रैक्टर 2200 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है. जॉन डियर ट्रैक्टर को 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. वहीं स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर 2220 MM व्हीलबेस में आता है.

ये भी पढ़ें : छोटी खेती के लिए 25 HP का शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स

John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE के फीचर्स

इन ट्रैक्टर्स के फीचर्स को कंपेयर करें, तो John Deere 5075E ट्रैक्टर में आपको Tiltable upto 25 degree with lock latch Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. वहीं Swaraj 978 FE ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. जॉन डियर ट्रैक्टर में Oil immersed Disc ब्रेक्स आते हैं. जबकि स्वराज का यह ट्रैक्टर Oil immersed ब्रेक्स के साथ आता है. जॉन डियर 5075 ई एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है, इसमें 12.4 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर दिए गए है. वहीं स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 30 रियर टायर आते हैं.

John Deere 5075E Vs Swaraj 978 FE की कीमत

जॉन डियर 5075 ई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.80 लाख से 15.90 लाख रुपये रखी गई है. वहीं स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की कीमत 12.6 लाख से 14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. जॉन डियर कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है. जबकि स्वराज का यह ट्रैक्टर 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी के साथ आता है.

English Summary: John Deere 5075E Vs Swaraj 978 fe tractor compare 75 hp best tractor compare news kheti ke liye powerful tractor Published on: 09 January 2024, 03:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News