फसलों की कटाई के लिए किसान बाजार से कई तरह के महंगे उपकरण खरीदते हैं. लेकिन वहीं छोटे किसान महंगे कृषि उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं, जिसके चलते वह हसिया आदि का इस्तेमाल करते हैं. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए तकनीकी क्षेत्र की कंपनियां भी किसानों के बजट के अनुसार उपकरणों को तैयार करने लगी हैं. दरअसल, फसल कटाई में रीपर मशीन का नाम सबसे अधिक सुनने को मिलता है. बता दें कि यह मशीन गेहूं, धान, धनिया और ज्वार की फसल की कटाई बहुत ही आसानी से करती है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें किसान ब्लेड बदलकर अन्य फसल की कटाई भी आसानी से कर सकते हैं.
भारतीय बाजार में फसल कटाई के लिए कई रेंज की बेहतरीन मशीनें है, जो किसानों के लिए बेहद किफायती है. ये ही नहीं किसान इन मशीनों को घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
सबसे सस्ती छोटू रीपर मशीन
फसल की कटाई के लिए छोटू रीपर मशीन का इस्तेमाल किसानों के लिए बेहद लाभदायक है. इस मशीन से बरसीम, चना, सोयाबीन की फसल कटाई सरलता से की जा सकती है. यह मशीन करीब 1 फुट तक के पौधे की कटाई आसानी से कर सकती है. वहीं, इस मशीन के इंजन की बात करें, तो इसमें 50cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है और साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से अन्य जानकारी किसानों को दी जाती है.
छोटू रीपर मशीन बहुत हल्की होती है. इसका कुल वजन ही 8-10 किलो तक है. अगर हिसाब लगाया जाए तो इस मशीन से गेहूं फसल की कटाई करने से 4 गुना कम तक मजदूरी कम लगती है. साथ ही इस मशीन में ईंधन की खपत की मात्र न के बराबर है. खेत में छोटू रीपर मशीन से प्रति घंटे 1 लीटर से भी कम तेल की खपत होती है. इस मशीन में किसान ब्लेड बदलकर भी अन्य फसल की कटाई कर सकते हैं. देखा जाए तो ज्यादा दांत वाले ब्लेड का उपयोग मोटे और कड़े पौधों की कटाई करने के लिए किया जाता है.
छोटू रीपर मशीन से कमाई ही कमाई
अगर आप इस मशीन को किसान के अन्य खेत में भी चलाते हैं, तो इसे हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, छोटू रीपर मशीन का किराया एक बीघा खेत के लिए 300 रुपए तक है. वहीं अगर आप एक दिन में 1 एकड़ खेत की फसल कटाई करते हैं, तो दिन में आप 1500 से 1800 रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
वहीं इस मशीन में 1 बीघा खेत में कम से कम आधा लीटर डीजल लगता है. इसके अलावा इसके मेंटीनेंस आदि का खर्च निकालकर आपकी कमाई से 200-300 रुपए की बचत होती है. ऐसे में यह मशीन किसानों को रोजगार भी दिलाती है.
छोटू रीपर मशीन की कीमत
भारतीय बाजार में छोटू रीपर मशीन की कीमत लगभग 15 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक है. इस मशीन को किसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं, जिसकी गारंटी 1 साल तक होती है.
Share your comments