खेती-बाड़ी में कृषि यंत्रों का अपना एक अलग महत्व है, क्योंकि इनकी मदद से किसान भाई फसलों का अच्छ उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस कड़ी में हम आज किसानों भाईयों के लिए बहुत ही उपयोगी और फायेदमंद कृषि यंत्र की जानकारी लेकर आए हैं.
इस कृषि यंत्र का नाम राजस्थानी जयपुर हर अंबा थ्रेसर (Rajasthani Jaipur Haramba Thresher) है. इस थ्रेशर में बिल्कुल नई-नई तकनीकों का प्रयोग किया गया है. अगर आप कोई अच्छा थ्रेसर खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा थ्रेसर साबित हो सकता है.
यह रोटावेटर, वीडर, जीरो डील आदि कृषि यंत्रों में काफी फेमस है. इसकी सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके अंदर जो भी लोहा लगाया गया है, वह ओरिजिनल क्वालिटी का लोहा लगा हुआ है.
क्या है राजस्थानी जयपुर हर अंबा थ्रेसर (What is Rajasthani Jaipur Haramba Thresher)
अगर आप यह खरीद लेते हैं, तो आप इसकी मदद से धान के अलावा गेहूं, चना और मक्का आदि की फसलों की कटाई कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा थ्रेशर है.
राजस्थानी जयपुर हर अंबा थ्रेसर की विशेषताएं (Features of Rajasthani Jaipur Haramba Thresher)
-
इस मशीन से किसान गेहूं, चना, मक्का आदि फसलों की कटाई कर सकते हैं.
-
इसकी क्षमता 35 क्विंटल प्रति घंटा है.
-
इस मशीन के ड्रम का साइज 36-42 होता है.
-
इसमें स्टार मल्टी गियर बॉक्स होता है.
-
इसका वजन 2800 KG होता है.
-
यह 1 सीजन की सर्विस वारंटी के साथ मिलता है.
राजस्थानी जयपुर हर अंबा थ्रेसर की कीमत (Rajasthani Jaipur Haramba Thresher Price)
किसान भाई इस मशीन को 3 लाख 30 हजार रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.
संपर्क सूत्र (Contact persons)
अगर किसी भी किसान भाई को राजस्थानी जयपुर हर अंबा थ्रेसर (Super Seeder Machine) खरीदना है, तो वह यादवश्री रीपर बाईंडर (कंपनी ब्रांड) से संपर्क कर सकते हैं. यह कंपनी किसान भाईयों को होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करती है.
राजस्थानी जयपुर हर अंबा थ्रेसर की विशेषताएं (Features of Rajasthani Jaipur Haramba Thresher)
-
इस मशीन से किसान गेहूं, चना, मक्का आदि फसलों की कटाई कर सकते हैं.
-
इसकी क्षमता 35 क्विंटल प्रति घंटा है.
-
इस मशीन के ड्रम का साइज 36-42 होता है.
-
इसमें स्टार मल्टी गियर बॉक्स होता है.
पता (Address)
-
बड़वानी बड़ौदा, राजमार्ग मनावर फाटा गणपुर चौकड़ी जिला धार एमपी 454335, भारत
-
17/4 प्रेरणा द्वार श्रमिक कॉलोनी एबी रोड राव जिला इंदौर एमपी 453331, भारत
-
22, बी.के. नगर, इंदौर रोड, जिला खरगोन एमपी 451001,भारत100
(खेती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कृषि जागरण की हिंदी वेबसाइट जरूर पढ़ते रहिए.)
Share your comments