1. Home
  2. मशीनरी

प्रीमियम ट्रैक्टर के लिए GS Caltex का प्रीमियम वेट ब्रेक ऑयल, (UTTO) रखे आपके ट्रैक्टर को शानदार

कृषि कार्यों में मशीनीकरण की एक बड़ी भूमिका होती है. ना केवल जुताई के लिए बल्कि अन्य कार्यों के लिए भी पूरे भारत में ट्रैक्टरों और अन्य मशीनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.

प्राची वत्स
GS Caltex का प्रीमियम वेट ब्रेक ऑयल
GS Caltex का प्रीमियम वेट ब्रेक ऑयल है दमदार

भारत मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान देश है जहाँ की अर्थव्यवस्था आज भी कृषि कार्यों पर निर्भर है. भारत में किसान की भूमिका खुद के भरण-पोषण से लेकर राष्ट्र के खाद्यान आपूर्ति करने तक की होती है. ऐसे में उपज के साथ-साथ गुणवत्ता की भी जिम्मेदारी किसानों के काँधे पर ही रहती है.

किसानों का जीवन बहुत ही गतिशील और चुनौतीपूर्ण होता है. जिसमें सबसे बड़ी चुनौती मौसम की होती है. मौसम का समय से अनुकूल होना किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है तभी जाकर फसल की पैदावार सही होगी. भारत में मुख्य रूप से रबी, खरीफ और जायद का मौसम देखने को मिलता है. जहाँ अलग-अलग प्रकार की फसल लगाई जाती हैं. वर्तमान में खरीफ का मौसम है, ऐसे में धान, मक्का, ज्वार, मोती बाजरा/बाजरा, उंगली बाजरा/ रागी (अनाज), अरहर (दालें), सोयाबीन, मूंगफली-(तिलहन) कपास इत्यादि की खेती किसानों द्वारा की जाती है. इन फसलों की तैयारी के दौरान किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पिछले कुछ दशकों में, भारत ने खेती करने के तरीके में बहुत सुधार किया है, जिसमें मशीनीकरण ने एक बड़ी भूमिका निभाई है. ना केवल जुताई के लिए बल्कि अन्य कार्यों के लिए भी पूरे भारत में ट्रैक्टरों और अन्य मशीनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने लगा है. इससे ना सिर्फ समय की बचत होती है पैसों की भी बचत होती है.

ऐसे में किसान भाइयों/ बहनों के लिए यह जरुरी है कि उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले ट्रैक्टर की रख रखाव अति उत्तम हो. ट्रैक्टर की देखभाल अच्छी तरह से हो रही है या नहीं और वह किस स्थिति में है. इसकी जानकारी किसानों के पास होना बहुत जरुरी है. तभी जाकर किसान अपने ट्रैक्टर की देखभाल समय पर कर पाएंगे. हालाँकि देखभाल फसल की हो या फिर उपकरण की, किसानों की चिंता उतनी ही होती है. ऐसे में किसानों के इस समस्या के समाधान के लिए GS Caltex लेकर आया है Kixx Unitrans.

ये भी पढ़ें: जी एस कैल्टेक्स (GS Caltex) इंजन ऑयल होगा जहाँ, ट्रैक्टर की लम्बी उम्र होगी वहां

Kixx Unitrans किसानों के लिए लेकर आया है एक विशेष रूप से तैयार किया गया प्रीमियम वेट ब्रेक ऑयल, जो यह सुनिश्चित करता है कि ट्रैक्टर के पुर्जे अच्छी तरह से कार्य करते रहें. Kixx Unitrans में विशेष घर्षण संशोधक हैं जो तेल में डूबे हुए ब्रेक के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करता है और ब्रेकिंग दक्षता में सुधार करने में मदद करता है.

GS Caltex इंजन ऑयल और ट्रांसमिशन ऑयल की अपनी प्रीमियम रेंज के साथ किसानों को आगे बढ़ने के साथ-साथ अधिक बचत करने और अधिक कमाई करने में उनकी मदद करता है. इससे ना सिर्फ आपका ट्रैक्टर लम्बे समय तक चलता है, बल्कि आपके आय को भी दोगुना बढ़ाता है. तभी तो GS Caltex का Kixx Unitrans बन चुका है किसानों की पहली पसंद. अगर आप भी अपने ट्रैक्टर की सही देखभाल चाहते हैं और लम्बे समय तक उसका साथ चाहते हैं तो आज ही घर लाएं Kixx Unitrans GS Caltex का प्रीमियम वेट ब्रेक ऑयल.

English Summary: GS Caltex Premium Wet Brake Oil for Premium Tractors (UTTO) to keep your tractor new Published on: 16 September 2022, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News