1. Home
  2. मशीनरी

Flaming Tractor: यह शानदार ट्रैक्टर नहीं देखा होगा आपने, जानें इसकी खासियत व कीमत

आज हम देश के किसान भाइयों के लिए एक खास तकनीक का ट्रैक्टर (Tractor) लेकर आए हैं, जो खेत की फसल के लिए बेहद ही लाभदायक हैं.

लोकेश निरवाल
Flaming Tractor
Flaming Tractor

किसान भाइयों आज हम आपके लिए ऐसा बेहतरीन ट्रैक्टर लेकर आए हैं, जो शायद ही आपने कभी देखा होगा जिस ट्रैक्टर की हम बात कर रहे हैं. वह दिखने में जितना अलग है, उतने ही उसके अलग फायदे हैं.

इस अनोखे व शानदार ट्रैक्टर का नाम Flaming Tractor है, जो आज के आधुनिक समय का सबसे अच्छा कृषि उपकरण माना जा रहा है. देखा जाए तो खेती-बाड़ी में इस ट्रैक्टर का काम बहुत ही ज्यादा खास होता है. तो आइए इस खास ट्रैक्टर के बारे में जानते हैं कि यह कैसे काम करता है और बाजार में Flaming Tractor की कीमत क्या है.

Flaming Tractor क्या है ?

यह ट्रैक्टर (Tractor) बाकी सभी ट्रैक्टरों से एक दम अलग है. क्योंकि जब आप इसे खेत में काम करते हुए देखेंगे, तो इसमें आपको आग निकलती हुई नजर आएगी, जो खेत को फसल के लिए तैयार कर रही होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flaming Tractor में से निकलने वाली आग खेत को नई फसल लगाने के लिए तैयार करने में किसानों की मदद करती है. इसके इस्तेमाल से खेत की मिट्टी में मौजूद गंदगी व फसल को नुकसान पहुंचाने वाले रोग आदि बीमारियों का इलाज किया जाता है.

Flaming Tractor चलाने से पहले करें ये काम

अगर आप भी अपने खेत में नई फसल लगाने के लिए इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना होगा. जैसे कि पहले आपको अपने खेत को इसके लिए तैयार करना होगा.

सरल भाषा में कहा जाए तो पहले आपको खेत को कल्टीवेशन (Cultivation) के लिए सही से तैयार करना होगा.

फिर खेत में मौजूद पुरानी फसल के अवशेषों को भी हटाना होता है या फिर उन्हें खेत के अंदर ही नष्ट करना होता है. ताकि जब आप अपने खेत में Flaming Tractor को चलाएं, तो प्रदूषण न हो और खेत भी सुरक्षित रह सकें.

Flaming Tractor के फायदे

बता दें कि Flaming Tractor में कई सारी नोजिश लगी होती है, जिसमें से एक साथ आग निकलती है, जो खेत की मिट्टी को नई फसल के लिए कुछ ही मिनटों में तैयार करने के लिए बना देती है. इस ट्रैक्टर में आप देखेंगे की इसके पीछे एक बहुत बड़ा CNG गैस सिलेंडर दिया गया है और उसकी मदद से इनके नोजिश से आग निकलती है.

Flaming Tractor की कीमत

भारतीय बाजार में इस Flaming Tractor की कीमत किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती है. बाजार में इसकी कीमत 10 लाख से शुरु होकर 15 लाख रुपए तक बताई जा रही है. इसकी कीमत में अलग-अलग राज्य में थोड़ा बहुत अंतर आपको देखने को मिल सकता है.

English Summary: Flaming Tractor: You must not have seen this wonderful tractor, know its specialty and price Published on: 18 July 2023, 12:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News