1. Home
  2. मशीनरी

ट्रेलर या ट्रैक्टर स्प्रेयर से कीटनाशक का छिड़काव करना है बहुत आसान, जानें इसकी खासियत और कीमत

फसलों पर कीट और रोग लगना आम बात होती है. ऐसे में किसानों को फसलों में कई कीटनाशकों का छिड़काव करना पड़ता है. इस स्थिति में कई किसान हाथ से चलने वाली स्प्रे मशीन का उपयोग करते हैं. इस मशीन को चलाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए किसानों को लगातार हाथ चलाना पड़ता है, जिससे थकान होना स्वभाविक होता है. इस मशीन द्वारा 1 दिन में अधिकतम 1 एकड़ क्षेत्र में ही कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. मगर आजकल बाजार में कई ऐसे स्प्रेयर आ गए हैं,

कंचन मौर्य
Spray
Agricultural Machinery

फसलों पर कीट और रोग लगना आम बात होती है. ऐसे में किसानों को फसलों में कई कीटनाशकों का छिड़काव करना पड़ता है. इस स्थिति में कई किसान हाथ से चलने वाली स्प्रे मशीन का उपयोग करते हैं. इस मशीन को चलाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.

इसके लिए किसानों को लगातार हाथ चलाना पड़ता है, जिससे थकान होना स्वभाविक होता है. इस मशीन द्वारा 1 दिन में अधिकतम 1 एकड़ क्षेत्र में ही कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. मगर आजकल बाजार में कई ऐसे स्प्रेयर आ गए हैं, जिनके द्वारा फसलों में कीटनाशक का छिड़काव करना बहुत आसान हो गया है. इसमें ट्रेलर या ट्रैक्टर (Trailers or tractor sprayers) से चलने वाला स्प्रेयर शामिल है. यह एक सरल और उपयोगी कृषि यंत्र माना जाता है.

क्या है ट्रेलर या ट्रैक्टर स्प्रेयर (What is Trailer or Tractor Sprayer)

यह एक ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर है, जो ट्रेलर या ट्रैक्टर के पीछे लगाकर उपयोग किया जाता है. किसान इस कृषि यंत्र का चुनाव अपनी आवश्यकता और उपयोग के अनुसार कर सकते हैं. इसको इपयोग करना काफी आसान होता है.

ट्रैक्टर स्प्रेयर की कीमत (Tractor sprayer price)

  • बाजार में कई प्रकार के ट्रेलर या ट्रैक्टर स्प्रेयर का निर्माण किया जाता है. कृषि के लिए यह बहुत उपयोगी होते है.

  • स्प्रीमैन 1000 लीटर DIAPHRAGM पंप की कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए तक होती है.

  • स्पैरमैन 1000 एलटीआर ट्रिक स्पैनर की कीमत लगभग 65 हजार से लेकर 58 हजार रुपए होती है.

  • स्पैरमैन 300 लीटर बास स्पायर की कीमत लगभग 75 हजार से लेकर 70 हजार रुपए की होती है.

  • स्पायरमैन 600 लीटर बेस स्पायर की कीमत 90 हजार रुपए है.

  • स्पैरमैन 600 लीटर DIAPHRAGM पंप की कीमत 85 से 90 हजार रुपए की है.

  • इसके अलावा आकर्षक पंखे की डिजाइन में तैयार किए गए स्पाइयरमैन 600 एलटीआरएमएल एटमाइजर की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए तक रखी गई है.

ये खबर भी पढ़े: इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर से करें फसलों में कीटनाशक का छिड़काव, जानिए इसकी खासियत और कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में कंपनियों ने इसके आधुनिक मॉडल्स पर अलग-अलग कीमत तय की हैं. किसान भाई इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं. अगर कोई किसान ट्रेलर या ट्रैक्टर स्प्रेयर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने क्षेत्र की निजी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं, जो कृषि यंत्रों का निर्माण करती हों.

English Summary: Farmers should spray pesticides in crops with trailers or tractor sprayers, know its specialty and price Published on: 09 July 2020, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News