1. Home
  2. मशीनरी

इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर से करें फसलों में कीटनाशक का छिड़काव, जानिए इसकी खासियत और कीमत

कृषि के कार्यों में कई तरह के यंत्रों का उपयोग किया जाता है. इसमें कीटनाशक का छिड़काव करने वाले कृषि यंत्र भी शामिल हैं. कई किसान को फसलों की खेती में कड़ी मेहनत करने के बाद भी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि किसान उचित समय पर फसलों में कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पाते हैं. किसानों को फसलों में कीटनाशक का छिड़काव करने में अधिक मेहनत न करनी पड़े, इसलिए बाजार में कई करह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं. ऐसा ही एक कृषि यंत्र इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर है

कंचन मौर्य
farmer
Portable Sprayers

कृषि के कार्यों में कई तरह के यंत्रों का उपयोग किया जाता है. इसमें कीटनाशक का छिड़काव करने वाले कृषि यंत्र भी शामिल हैं. कई किसान को फसलों की खेती में कड़ी मेहनत करने के बाद भी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि किसान उचित समय पर फसलों में कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पाते हैं. 

किसानों को फसलों में कीटनाशक का छिड़काव करने में अधिक मेहनत न करनी पड़े, इसलिए बाजार में कई करह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं. ऐसा ही एक कृषि यंत्र इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर है, जिसको कीटानाशक और स्वच्छता कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. आइए आपको इस कृषि यंत्र संबंधी जानकारी देते हैं.

क्या है इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर (What is Engine Driven Portable Sprayer)

कृषि स्प्रेयरों में इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर को एक खास स्प्रेयर माना जाता है. यह एक कीटानाशक और स्वच्छता कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाला स्प्रेयर है. इसका आकार बिजली की मोटर की तरह होता है, जिसको बहुत कम जगह में आसानी से रख सकते हैं. इसको  लाने ले जाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है.

इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर की कीमत (Engine powered portable sprayer price)

  • इसको कई फीचर्स के साथ बनाया जाता है, फिलहाल बाजार में इसको  2 केटेगिरी में उतारा गया है. पहला इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर और दूसरा कीटनाशक व स्वच्छता स्प्रेयर इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर है. इसकी कीमत गुणवत्ता और क्षमता के आधार पर तय की जाती है, साथ ही बाजार में कंपनियों के अनुसार इनकी कीमत तय़ की गई है.

  • स्प्रेडमैन-पीटी-1025 होंडा इंजन, जो कि 30 एफटी पाइप के साथ उपलब्ध होता है, यह बाजार में करीब 17 हजार रुपए तक मिल जाएगा.

  • स्प्रैनमैन-पीटी 1035 पार्ट इंजन और 30 एफटी पाइप के साथ 19 हजार रुपए तक मिल जाएगा. बता दें कि इस पर कंपनी अपने अनुसार छूट भी दे रहती हैं.

  • स्पैरमैन-पीटी 2135 संभावित स्प्रैयर, जो कि कीटनाशक व स्वच्छता स्प्रैयर इंजन चालित पार्टेबल स्प्रेयर है. यह बाजार में 12,500 से 19,850 रुपए की कींमत में मिल जाएगा.

  • इसी तरह स्पैरमैन-पीटी 2150 संभावित स्प्रेयर है. इसकी कीमत करीब 15 से 22 हजार रुपए तक तय की गई है.

ये खबर भी पढ़े: ट्रॉली पंप जैसा कृषि यंत्र खेती में आएगा बहुत काम, जानें इसकी खासियत और कीमत

  • बिज्स और स्ट्रेटटन इंजन के साथ स्पैरमैन-पीटी 3550 संभावित स्प्रेयर करीब 22 हजार रुपए में मिल जाएगा.

  • स्प्रेडमैन-पीटी 4080 होंडा इंजन के साथ संभावित स्प्रेयर 23 हजार रुपए तक मिल जाएगा.

English Summary: Farmers can spray pesticides on crops with engine-driven portable sprayers Published on: 29 June 2020, 03:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News