1. Home
  2. मशीनरी

Escorts की बिक्री में आई गिरावट, आर्थिक मंदी है कारण

भारत की सबसे प्रचलित ऑटोमोबाइल कंपनी escorts की बिक्री में 3763 यूनिट्स की कमी आई है. इस बारे में बताते हुए एक रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि इस बार हम 19.5 फीसद गिरावट के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि ये रिपोर्ट 2019 में बेचे गए ट्रैक्टर्स की सेल्स के आधार पर जारी की गई है. बता दें कि कंपनी ने इस बार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम सेल्स किया है. पिछली बार कंपनी कंपनी ने 4674 यूनिट्स की बिक्री की थी.

सिप्पू कुमार
ESCoorts
Tractor

भारत की सबसे प्रचलित ऑटोमोबाइल कंपनी escorts की बिक्री में 3763 यूनिट्स की कमी आई है. इस बारे में बताते हुए एक रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि इस बार हम 19.5 फीसद गिरावट के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि ये रिपोर्ट 2019 में बेचे गए ट्रैक्टर्स की सेल्स के आधार पर जारी की गई है. बता दें कि कंपनी ने इस बार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम सेल्स किया है. 

पिछली बार कंपनी ने 4674 यूनिट्स की बिक्री की थी. जारी रिपोर्ट पर अगर गौर किया जाये तो पता लगता है कि अगस्त वित्त वर्ष में घरेलू एवं एक्सपोर्ट को मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री 16.1 फीसद घटकर 4,035 यूनिट्स रही है. जबकि पिछले साल इसी महीने महीने कंपनी की कुल बिक्री 4,812 यूनिट्स थी.

मंदी की वजह से आई गिरावट

escorts की बिक्री में आई गिरावट की एक वजह आर्थिक मंदी भी है. इस बारे में आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर नुकसान झेल रही है, जिसका कारण मंदी की मार है.

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी के कारण 10 से 15 प्रतिशत बिक्री में कमी आई है. इस बारे में फेडरेशन ऑफ़ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन भी कह चुका है कि पिछले तीन महीने में दो लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी छोड़नी पड़ी है, क्योंकि बिक्री में जबरदस्त कमी आई है.

मंदी की मार का उन कंपनियों पर भी पड़ी है जो एग्रीकल्चर्ल मशीनरी एवं पार्ट बनाते हैं. फ़रीदाबाद-मथुरा के अलावा गुड़गांव एवं दिल्ली में मशीनरी शो रूम मंदी की मार क्षेल रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो फेस्टिवल सीजन आने वाला है, लेकिन अगर तब भी बिक्री में खास बढ़ोत्तरी ना हुई तो आने वाले दिन ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए दयनीय हो सकते हैं.  

English Summary: escorts sales fall by 19 percent due to economical slowdowns Published on: 04 September 2019, 04:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News