1. Home
  2. मशीनरी

Mini Tractors Update: टॉप ब्रांड्स के सस्ते मिनी ट्रैक्टर, 23 से 24 लीटर का मिलेगा ईंधन टैंक

टॉप ब्रांड्स के कम कीमत पर मिनी ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है....

मनीशा शर्मा
farms
मिनी ट्रैक्टर्स के फीचर्स

अगर आप खेतों के लिए अच्छे ब्रांड (Best Brands for Tractors) का मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractors) लेने चाहते हैं, तो ये लेख आपके बहुत काम आ सकता है. दरअसलआज हम अपने इस लेख में आपको 2 ऐसे बड़े ब्रांड्स के मिनी ट्रैक्टर (Top Brands in Mini Tractors)  के बारे में जानकारी देंगे. जो कृषि कार्यों में सहायक होने के साथ -साथ काफी किफायती कीमत (Cheap Tractors) पर उपलब्ध भी हैंतो आइए जानते हैं इन मिनी ट्रैक्टर्स के फीचर्स (Mini Tractors Features) और कीमत (Mini Tractors Price) के बारे में विस्तार से…

महिंद्रा जीवो 245 डीआई (Mahindra JIVO 245 DI)

 महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है. इसके ट्रैक्टर प्रीमियम, मिड-रेंज और लो-बजट सभी मूल्यों में उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप मिनी ट्रैक्टर लेना चाहते हैं, तो आप महिंद्रा जीवो 245 डीआई मॉडल ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

  • महिंद्रा जीवो 245 डीआई मिनी ट्रैक्टर की 24  hp है, जिसमें 2 सिलेंडर और 2300 इंजन रेटेड रेवोल्यूशन प्रति मिनट है.

  • इस मिनी ट्रैक्टर की 23 लीटर का ईंधन टैंक है.

  • अगर इस ट्रैक्टर के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 900 किलोग्राम है और इसकी भारोत्तोलन क्षमता 750 किलोग्राम होती है.

  • इस मिनी ट्रैक्टर की उठाने क्षमता 750 किलोग्राम है.

  • यह मिनी ट्रैक्टर का ज्यादातर इस्तेमाल अंगूर, गन्ना, कपास और बगीचों जैसी बहु-फसलों की खेती करने के लिए किया जाता है.

  • महिंद्रा जीवो 245 डीआई मिनी मॉडल की शुरुआती कीमत 3.90 लाख/-रुपये है.

फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर (Farmtrac Atom 26 Mini Tractor)

एस्कॉर्ट्स द्वारा निर्मित, फार्मट्रैक एटम 26 भारत के सबसे लोकप्रिय मिनी ट्रैक्टरों में शामिल है. यह एक बहु-फसल ट्रैक्टर है और बड़े ट्रैक्टरों की तरह ही लाभ प्रदान करता है. इसने किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल की है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

  • फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर की 26 hp है, जिसमें तीन सिलेंडर और 2700 इंजन रेटेड रेवोल्यूशन प्रति मिनट है.

  • इस मिनी ट्रैक्टर की 24 लीटर का ईंधन टैंक है.

ये भी पढ़ें: Mini Tractors: मिनी ट्रैक्टर्स जो किफायती कीमत पर हैं मार्केट में उपलब्ध, जानिए फीचर्स और कीमत

  • अगर इस ट्रैक्टर के वजन की बात करें, तो इसका वजन लगभग 900 किलोग्राम है और इसकी भारोत्तोलन क्षमता 750 किलोग्राम होती है.

  • इस मिनी ट्रैक्टर की कुल लंबाई और चौड़ाई क्रमशः  2260  मिमी और 990 मिमी तक है.

  • यह मिनी ट्रैक्टर का ज्यादातर इस्तेमाल कृषि उपकरणों जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल और बोने की मशीन आदि में किया जाता है.

  • फार्मट्रैक एटम 26 मिनी मॉडल की कीमत 4.80 से 5.00 लाख/-रुपये तक है.

English Summary: Cheap Mini Tractors from Top Brands, will get fuel tank of 23 to 24 liters, check price list Published on: 02 July 2022, 04:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News